
तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी, सरकारी नौकरियां घटीं, केन्द्र-राज्य की भर्तियां आईं 3 साल के निचले स्तर पर!
AajTak
कोरोना काल में सरकारी भर्तियों में कमी आई है. वित्त वर्ष 2020-21 में ये पिछले 3 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं. केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों की भर्तियों में कई प्रतिशत की कमी आई है.
कोरोना संकट का अर्थव्यवस्था पर असर साफ दिखने लगा है. इसे सरकारी नौकरियों में आई कमी के तौर भी देखा जा सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 में केन्द्र और अलग-अलग राज्यों द्वारा की जाने वाली भर्तियां 3 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं. (Photo : Getty Images) Mint की रिपोर्ट के मुताबिक अगर केन्द्र सरकार की ओर से की जाने वाली भर्तियों की बात की जाए तो 2020-21 में इनमें 27 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं राज्य सरकारों की भर्तियों में इस दौरान 21% की कमी आई है. (Photo : Getty Images) वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान केन्द्र सरकार ने सिर्फ 87,243 लोगों को नौकरी दी, जबकि 2019-20 में केन्द्र सरकार ने, 1,19,000 नौकरियां दी थीं. इसी तरह राज्य सरकारों ने इस दौरान 3,89,052 भर्तिंयां की जो संख्या में 2019-20 में की गई भर्तियों से 1,07,000 कम है. यह सरकारी भर्तियों का पिछले 3 साल का सबसे निचला स्तर है. (Photo : Getty Images)
Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.