
'तेजी से अपनी गांरटियां पूरी कर रही हमारी सरकार', करोड़ों के प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर बिलासपुर में बोले PM मोदी
AajTak
PM मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम ने 33,700 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्टों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है. आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रदेश वासियों को कई परियोजना की सौगात दी. जिसमें करोड़ों रुपये की लागत से बिजली, रेल, सड़क, तेल, शिक्षा और आवास क्षेत्रों के अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं. इस दौरान पीएम ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.
पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया और पीएम आवास का लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी. पीएम ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज पहला नवरात्र है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है. ये माता कौशल्या का मायका भी है. ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं.
PM प्रदेश के लोगों की दी बधाई
पीएम ने 33,700 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्टों का जिक्र करते हुए कहा, ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है. आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
'तेजी से अपनी गारंटियां पूरी कर रही सरकार'
पीएम ने कहा, 'आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है. छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है. धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है. बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है. इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बुधवार को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव की देखरेख में कार्डियो-न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है.

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर बहस में भाग लेते हुए टीडीपी सांसद कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि केंद्र सरकार को इस अधिनियम के तहत नियम बनाते समय राज्यों को वक्फ बोर्ड की संरचना तय करने की स्वतंत्रता देने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के हित में राज्यों को यह अधिकार देने के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगी.

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा हुई. भाजपा ने दावा किया कि विपक्ष मुस्लिम समाज में भ्रम फैला रहा है, जबकि नया बिल पारदर्शिता लाएगा और भ्रष्टाचार रोकेगा. जेडीयू और टीडीपी ने बिल का समर्थन किया, जबकि शिवसेना ने विरोध किया. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी शाहबानो मामले में झुके और उसके बाद से कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला.