तेजस्वी और तेज प्रताप के खिलाफ FIR, बोले- नीतीश ने शर्म और नैतिकता को बेच खाया है
Zee News
तेजस्वी यादव ने 23 मार्च को विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था. तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पार्टी के कई सीनियर नेता विपक्ष को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया.
पटना: बिहार की सियासत में इस समय काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां सड़कों पर प्रोट्सेट तो दूसरी तरफ विधानसभा में हंगामा देखने को मिल रहा है. अपोजीशन लगातार बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को उठा रहा है. इस बीच मंगलवार को विधानसभा में सशस्त्र पुलिस बल विधेयक के विरोध में आरेजेडी नेताओं और विधायकों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि विधायकों और पुलिस के दरमियान झड़प भी देखने को मिली. इस मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) समेत कई अन्यों के खिलाफ एफआई आर दर्ज हो गई है. Nitish Kumar Ji should know that governments change. MLAs were abused and beaten inside the Assembly yesterday. If Nitish Kumar does not apologise for the incident, we may boycott the Assembly for the remaining tenure. 'Nirlaj Kumar Ji' has lost all shame: Tejashwi Yadav, RJD Everyone knows how the Speaker's chamber was gheraoed & what was done in front of his Chair in the House. Today it's being said that Police was called there, it's in Speaker's hands that he can take any help to control the situation: Bihar CM on yesterday's incident at Assembly — ANI (@ANI) — ANI (@ANI)More Related News