
'तुम बहुत बुरे दिखते हो...' जब डायरेक्टर का कमेंट सुन शाहरुख खान ने चुना विलेन का रोल
AajTak
भारत ही नहीं, इंटरनेशनल ऑडियंस में भी शाहरुख का रोमांटिक अंदाज इतना पॉपुलर है कि लोग इस अवतार में उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत में विलेन के रोल भी खूब किए. अब उन्होंने इसकी वजह बताई है.
इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान के खाते में एक नई अचीवमेंट दर्ज हो चुकी है. हाल ही में शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वो पहले इंडियन सेलेब्रिटी बन गए जिन्हें इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला.
'रोमांस के किंग' कहे जाने वाले शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखते ही जनता क्रेजी हो जाती है. भारत ही नहीं, इंटरनेशनल ऑडियंस में भी उनका रोमांटिक अंदाज इतना पॉपुलर है कि लोग इस अवतार में उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन ये बात आज भी लोगों को हैरान करती है कि उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत में 'डर, 'अंजाम' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में विलेन के रोल निभाए थे.
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बातचीत में शाहरुख ने बताया कि 'बुरे आदमी' के किरदार निभाने का फैसला उन्होंने एक डायरेक्टर के कमेंट के बाद लिया था. इस डायरेक्टर ने शाहरुख को 'बुरा दिखने वाला' कहा था.
क्यों रोमांटिक फिल्में नहीं करना चाहते थे शाहरुख? शाहरुख ने बताया, 'जब मैं मुंबई आया तो मुझे लगा मैं काफी बड़ा हो चुका हूं. मैं 25-26 साल का हो चुका था, आज जिस उम्र में लोग स्टार्ट कर चुके होते हैं उसके मुकाबले मैंने लेट स्टार्ट किया था. उस समय जो ज्यादातर फिल्में बनती थीं वो कॉलेज लव स्टोरीज होती थीं. मुझे उस समय डेस्क पर, चेयर में बैठना और कॉलेज स्टूडेंट की तरह बिहेव करना बहुत अजीब लग रहा था. मुझे ये ऑकवर्ड लगा.'
फिर शाहरुख ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में खुदपर ही व्यंग्य करते हुए कहा, 'मगर मुझे ये इतना भी ज्यादा ऑकवर्ड नहीं लगा था, इसलिए मैंने 36 साल का होने के बाद 'कुछ कुछ होता है' में वही काम किया!'
जब शाहरुख को डायरेक्टर ने कहा 'बुरा दिखने वाला' शाहरुख ने बिना नाम लिए एक हिंदी फिल्म डायरेक्टर से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया, 'उन्होंने कहा- 'तुम्हारी सबसे आकर्षक बात ये है कि तुम बहुत बुरे दिखते हो. क्योंकि ये सभी हीरोज, बहुत ज्यादा स्विस चॉकलेट जैसे दिखते हैं.' मैं स्विस-चॉकलेट जैसा नहीं दिखता था. तो मैंने कहा ठीक है, अगर मैं बुरा दिखता हूं तो मैं बुरे आदमियों के रोल करूंगा. जिन फिल्मों में मैंने बुरे आदमी का किरदार निभाया, उनमें से एक 'डर', यहां स्विट्जरलैंड में ही शूट हुई थी.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.