
'तुम कंसीव नहीं करोगी', Rupali Ganguly का छलका दर्द, बताई करियर के पीक पर ब्रेक लेने की वजह
AajTak
रुपाली गांगुली ने उनके अनुपमा शो शुरू होने की जर्नी के बारे में भी बताया. उस दौरान अनुपमा अपने पिता की मौत से टूट चुकी थीं. जब अनुपमा ऑफर हुआ तब भी रुपाली उस सदमे से बाहर नहीं निकली थीं. तब उनके पति अश्विन ने उन्हें मोटिवेट किया.
टीवी की पसंदीदा हीरोइन रुपाली गांगुली को हमेशा ही फैंस का प्यार मिला है. उनके ज्यादातर शोज हिट ही रहे हैं. इन दिनों अनुपमा शो में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वे लोगों का दिल जीत रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है एक वक्त रुपाली ने करियर के पीक पर ब्रेक ले लिया था.
रुपाली गांगुली का खुलासा
फैंस ने इस दौरान रुपाली को काफी मिस किया था. रुपाली ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से खास बातचीत में ब्रेक लेने की वजह का खुलासा किया है. सिटकॉम सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई की सफलता के बाद एक्ट्रेस ने लंबा ब्रेक ले लिया था. रुपाली काफी समय लाइमलाइट से दूर रही थीं. इस पर बोलते हुए रुपाली ने कहा- अगले कुछ साल अपने करियर के पीक पर मैंने ब्रेक लेकर लोगों को शॉक्ड किया. लेकिन मुझे इसका पछतावा नहीं है.
''मुझे कहा गया था कि तुम कभी कंसीव नहीं करोगी, इसलिए अपने बच्चे को उसका पहला कदम चलते देखना आशीर्वाद था. अगले 6 साल पूरी तरह फैमिली के लिए थे.''
कैसे शुरू हुई अनुपमा की जर्नी?
रुपाली ने उनके अनुपमा शो शुरू होने की जर्नी के बारे में भी बताया. उस दौरान अनुपमा अपने पिता की मौत से टूट चुकी थीं. जब अनुपमा ऑफर हुआ तब भी रुपाली उस सदमे से बाहर नहीं निकली थीं. तब उनके पति अश्विन ने उन्हें मोटिवेट किया. जैसे तैसे वे प्रोड्यूसर राजन शाही से मिलने गईं. जिनसे उन्होंने थोड़ा समय मांगा. राजन शाही ने रुपाली को कहा कि उन्हें एक मां चाहिए हीरोइन नहीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.