
तुनिशा की मौत पर हितेन तेजवानी बोले-सेट पर वही काम होना चाहिए, जिसके लिए हम पहचाने जाते हैं
AajTak
टेलीविजन एक्टर हितेन तेजवानी ने तुनिशा शर्मा केस पर अपनी राय रखी है. अपना एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए हितने बताते हैं सेट पर अब एक्टर्स के बीच इमोशनल टच मिसिंग नजर आता है.
हितेन तेजवानी ने हाल ही में पॉपुलर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में वापसी की है. इसके साथ ही हितेन अपनी आगामी फिल्म 'खेल शतरंज का' की रिलीज को लेकर प्रमोशन में व्यस्त हैं. जब हितेन से हमने तुनिशा के केस पर बात की, तो उन्होंने मेंटल हेल्थ और सेट पर होने वाली एक्टिविटी पर हमसे खुलकर चर्चा की.
तुनिशा की मौत पर क्या बोले हितेन?
तुनिशा के केस पर हितेन कहते हैं- मैं पर्सनली कभी तुनिशा से मिला नहीं लेकिन उसके काम से वाकिफ हूं. मैं इसमें कमेंट करने वाला कोई होता नहीं हूं. इसलिए उसने क्या किया और क्यों हुआ, इसकी जानकारी नहीं है. उसके दिमाग में क्या चल रहा था, उसे कैसे जज किया जा सकता है. लेकिन इस हादसे से हमें सबक लेने की जरूरत है. मैंने जितनी भी उसकी तस्वीरें देखी हैं, मुझे वो हैप्पी गो लकी गर्ल लगती है. हालांकि, सेट पर जो हुआ, वो आजतक इंडस्ट्री में नहीं हुआ था.
देखिए, मैं कहूंगा कि सेट पर वही काम होना चाहिए, जिसके लिए हम पहचाने जाते हैं. एक एक्टर के लिए सेट मंदिर की तरह होता है. हमारा काम, हमारी जिंदगी का ज्यादातर वक्त वहीं गुजरता है. सेट पर कोई होना चाहिए, जिससे हम खुलकर बातचीत कर पाएं. हमें समझाने वाला कोई होना चाहिए.
हितेन आगे कहते हैं- जहां हम काम करते हैं, वहां ये नहीं होना चाहिए था. आज के दौर में मेंटल हेल्थ पर बात होनी जरूरी है. अगर आप सही नहीं हैं, तो आपको अपनी बातें रखनी चाहिए ताकि कोई आपको इससे निकाल सके. अब सेट पर इमोशनल टच खत्म सा हो गया है. मोबाइल के आ जाने पर सब उसी में लगे रहते हैं. कोई आपस में बात नहीं करता है, वैनिटी में ही रहते हैं. किसी को सेट पर कुछ कहना भी हो, तो मोबाइल पर मैसेज कर बात कर लेते हैं. ऐसा हमारे वक्त में नहीं था, हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हुआ करती थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.