'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' सिंगर अनूप घोषाल ने 77 की उम्र में तोड़ा दम, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती
AajTak
अनूप पिछले कुछ दिनों से एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी. कोलकाता में परिवार के साथ रहते थे. मल्टीपल ऑर्गन फैलियर के चलते अनूप ने दोपहर 1:40 पर दम तोड़ा. बता दें कि अनूप पॉलिटिक्स में एक्टिव थे. साल 2011 में इन्होंने उत्तरपाड़ा से तृणमूल कॉन्ग्रेस से टिकट जीता था
फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बंगाली-हिंदी सिंगर अनूप घोषाल ने 77 की उम्र में दम तोड़ दिया है. शुक्रवार को परिवार ने यह न्यूज दी. बता दें कि अनूप अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं. सिंगर को 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के लिए जाना जाता था. फिल्म 'मासूम' में इन्होंने यह गाना गाया था. दर्शकों के बीच आज भी यह सॉन्ग काफी मशहूर है.
कौन थे अनूप घोषाल? अनूप पिछले कुछ दिनों से एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. कोलकाता में परिवार के साथ रहते थे. मल्टीपल ऑर्गन फैलियर के चलते अनूप ने दोपहर 1:40 पर दम तोड़ा. बता दें कि अनूप पॉलिटिक्स में एक्टिव थे. साल 2011 में इन्होंने उत्तरपाड़ा से तृणमूल कॉन्ग्रेस से टिकट जीता था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर को श्रद्धांजलि दी. कहा- अनूप घोषाल जी ने बंगाली, हिंदी और बाकी की भाषाओं में जो गाने गाए हैं, वो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्हें श्रद्धांजलि देती हूं.
अनूप घोषाल एक प्लेबैक सिंगर रहे हैं. सत्यजीत रे के साथ इन्होंने काफी काम किया है. डायरेक्टर तपन सिन्हा ने फिल्म 'सगीना महातो' (1971) में अनूप घोषाल की आवाज ली थी. 'फुलैश्वरी', 'Marjina Abdalla' और ‘Chhadmabeshi’ गाने इन्होंने गाए हैं. गुल्जार द्वारा निर्देशित फिल्म 'मासूम' में इन्होंने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाना गाया था. देश के हर दिल को जीता था. बंगाली और हिंदी फिल्मों के अलावा आसामी और भोजपुरी गाने भी इन्होंने गाए हैं.
घोषाल का जन्म साल 1945 में हुआ था. इन्हें सिंगिंग इनकी मां ने सिखाई थी. इसके बाद क्लासिकल म्यूजिक सीखने के लिए यह पंडित सुखेंदू गोस्वामी के पास गए. बाद में क्लासिकल म्यूजिक में एमए किया और टॉप किया. पॉलिटिक्स में भी अनूप एक्टिव रहे. ममता बनर्जी ने इन्हें साल 2011 में उत्तरपाड़ा से जीत दिलाई थी. वहां के बाद अनूप ने कभी इलेक्शन में हिस्सा नहीं लिया.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.