तीसरी लहर बच्चों के लिए ज़्यादा ख़तरनाक, पुख्ता तौर पर कहना मुश्किल: AIIMS डायरेक्टर
Zee News
हुकूमत की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़, बीते 15 हफ्ते में कोविड टेस्ट बढ़े हैं. यह इज़ाफा 2.6 गुना से ज्यादा हुआ है. इसके साथ ही बीते दो हफ्ता से फफ्तावारी पॉज़ीटिविटी रेट में भी कमी आई है.
नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूद AIIMS के डायरेक्टर, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने Coronvirus की मुम्किना तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि कोरोना वबा की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज़्यादा ख़तरनाक है, इसका अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. म्स के सरबराह डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दिमागी तनाव, स्मार्टफ़ोन की लत, तामील के शुबे में चुनौतियों की वजह से बच्चों को काफ़ी नुक़सान हुआ है. उन्होंने कहा कि, 'हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा कि बच्चों में इंफेक्शन बहुत कम देखा गया. इसलिए अब तक ऐसा नहीं लगता है कि आगे जाकर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में कोविड इंफेक्शन गंभीर तौर पर देखा जाएगा.'More Related News