तीसरी लहर का खतरा! DGCA ने शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट पर पाबंदी 30 सितंबर तक बढ़ाई
Zee News
देशभर में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से 45 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरे हालात केरल में देखने को मिल रहे हैं. यहां लगातार पिछले 4 दिनों से 30 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से 45 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरे हालात केरल में देखने को मिल रहे हैं. यहां लगातार पिछले 4 दिनों से 30 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर लगी रोक को और आगे बढ़ा दिया है. केंद्र ने कमर्शियल फ्लाइट पर यह रोक 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले DGCA ने शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट पर 31 अगस्त तक पाबंदी लगाई थी. अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक DGCA के ज़रिए जारी सर्कुलर में कहा गया है कि खास जगहों के लिए फ्लाइट अथॉरिटी के हुक्म पर चालू हो सकती हैं लेकिन इसका फैसला अलग-अलग मामले को देखकर लिया जाएगा. DGCA ने इस हुक्म को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है.More Related News