![तिरपाल की छत, कच्चा मकान मगर इरादा पक्का... पवन ने इन हालातों में फोड़ डाला UPSC, पाई 239वीं रैंक](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/661fa6ac91eb1-success-story--upsc--upsc-success-story-173835136-16x9.jpg)
तिरपाल की छत, कच्चा मकान मगर इरादा पक्का... पवन ने इन हालातों में फोड़ डाला UPSC, पाई 239वीं रैंक
AajTak
उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार के पिता कहते हैं कि पवन को एंड्राइड मोबाइल फोन की जरूरत थी तो सभी ने घर में मजदूरी करके उसके लिए पैसे इकट्ठे करें तब जाकर एक साल पहले 3200 रुपये का सेकेंडहैंड मोबाइल दिलाया था.
UPSC Success Story: मेहनत और लगन हो तो मंजिलें दूर नहीं होती. बुलंदशहर के पवन कुमार ने यही कर दिखाया. तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद पवन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास की है. यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके उन्होंने बुलंदशहर जनपद के नाम के साथ-साथ अपने परिवार गांव का नाम रोशन किया है. पवन का घर कच्चा है, बल्ली के सहारे तिरपाल की छत टंगी है, उसी के नीचे घास काटने की मशीन और पशु भी बंधे हैं. बावजूद इसके आज पूरे प्रदेश में पवन कुमार की कामयाबी का डंका बज रहा है, वह युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं.
आज भी जंगल से लकड़ी लाकर जलता है घर का चूल्हा पवन कुमार के घर में बिजली कनेक्शन तो है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का आभाव है. घर मे अन्य कोई सुख-सुविधा आधुनिक नहीं है. छत भी तिरपाल और पॉलिथीन की है. आज भी पवन की मां और बहन जंगल से लकड़ी लाकर चूल्हे पर रोटी और सब्जी बना रही हैं. हालांकि उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन घर में है लेकिन परिवार को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए पैसे जुटाने में मुश्किल होती है. इसलिए लकड़ियों और उपलों से चूल्हा जलता है.
परिवार ने मजदूरी कर जोड़े थे सेकेंड हैंड मोबाइल फोन के पैसे उनके पिता कहते हैं कि पवन को एंड्राइड मोबाइल फोन की जरूरत थी तो सभी ने घर में मजदूरी करके उसके लिए पैसे इकट्ठे करें तब जाकर एक साल पहले 3200 रुपये का सेकेंडहैंड मोबाइल दिलाया था. पिता मुकेश कुमार गांव में एक किसान है, मां सुमन गृहणी हैं. पवन की तीन बहने हैं- सबसे बड़ी बहन गोल्डी बी.ए की परीक्षा के बाद एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है, दूसरी बहन सृष्टि जो वर्तमान में बी.ए. की परीक्षा दे रही है और सबसे छोटी बहन सोनिया कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है.
IAS ने शेयर किया पवन कुमार के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 239वीं रैंक हासिल करने वाले पवन कुमार की मेहनत की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस बीच 2009 छत्तीसगढ़ कैडर से IAS अवनीश शरण ने भी पवन कुमार की तारीफ की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पवन कुमार के घर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पवन का घर. इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में में 239वीं रैंक पायी है. मेहनती लोग अपना भविष्य ख़ुद लिखते हैं.'
जानें 24 वर्षीय पवन ने कैसे-कैसे की पढ़ाई पवन के पिता बताते हैं कक्षा एक से कक्षा 8 तक पवन ने अपने ननिहाल रूपवास पचगाई जनपद के गांव से शिक्षा हासिल की, लेकिन वह पढ़ाई के दौरान भी लागातार घर आता रहता था. 9वीं से 12वीं की पढ़ाई जनपद के गांव बुकलाना स्थित नवोदय विद्यालय में एजुकेशन प्राप्त की और उसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी पॉलिटिकल में किया. इसके बाद मुखर्जी नगर स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में ट्रेनिंग ली. अभी पवन की उम्र लगभग 24 वर्ष है.
UPSC Result, Toppers Success Stories: Check Here
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094405.jpg)
प्रयागराज में जारी आस्था के महापर्व महाकुंभ में सभी बड़े स्नान हो जाने के बाद उम्मीद थी कि श्रद्धालुओं की तादाद में कमी होगी, लेकिन बजाए घटने के श्रद्धालु दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहे हैं. इस 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ मेले के भव्य आयोजन में सम्मिलित होने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं