
CBSE 10th 12th Exam 2025: एक गलती से आपका एग्जाम हो जाएगा कैंसिल, अगले साल भी नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा
AajTak
CBSE 10th 12th Exam 2025 Guidelines: अगर आप इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं तो आपको बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन को सही से पढ़ लेना चाहिए नहीं तो आपका एग्जाम कैंसिल हो सकता है.
CBSE 10th 12th Exam 2025: बोर्ड परीक्षा में महज कुछ दिन बाकी है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. डेटशीट, सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस साल लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. लेकिन परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की तरफ से जारी किए गए गाइड लाइन को सही से पढ़ लेना चाहिए, नहीं तो आपका एग्जाम कैंसिल हो सकता है.सीबीएसई ने जारी की गाइडलाइन सीबीएसई ने सब्जेक्ट स्पेसिफिक गाइडलाइन जारी की हैं, जिसमें सब्जेक्ट कोड, क्लास स्पेसिफिकेशन, थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल असेसमेंट और आंसर शीट के फॉर्मेट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सख्त चेतावनी सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी किए हैं, जिसे स्टूडेंट को सख्ती से पालन करना होगा. आपको बता दें कि परीक्षा हॉल में छात्रों को सिर्फ स्कूल आईडी, एडमिट कार्ड और स्टेशनरी आइटम ले जाने की अनुमति है. परीक्षा सेंटर पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम ले जाने की मनाही है. अगर आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ पकड़े जाते हैं तो आपका एग्जाम रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही आपके हर सब्जेक्ट की परीक्षा कैंसिल हो जाएगी. आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ पकड़े जाने वाले स्टूडेंट का एग्जाम उस साल के साथ-साथ अगले साल भी रद्द कर दिया जाएगा. जिसका साफ मतलब है कि अगर आप गलती से भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर परीक्षा केंद्र पर चले जाते हैं तो आपका दो साल बर्बाद हो जाएगा.
छात्र यहां देख सकते हैं सैंपल क्वेश्चन पेपर्स छात्र सीबीएसई एकेडमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स देख सकते हैं. ये छात्रों को लेटेस्ट क्वेश्चन फॉर्मेट, मार्किंग और परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे अपनी बोर्ड अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकें.सीबीएसई मार्कशीट में जारी रहेंगे ये बदलाव सीबीएसई डिस्टिंक्शन न देने या टॉपर्स की घोषणा न करने की अपनी नीति जारी रखेगा. 2024 की तरह, 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंकों का का प्रतिशत नहीं मिलेगा.इस लिंक से चेक करें गाइडलाइन

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.