तालिबान 2.0: जानिए पढ़ने वाली लड़कियों के लिए कितनी बदतर बना जाएगी जिंदगी, सख्त हैं कानून
Zee News
इस सरकार में अफगानिस्तान का शिक्षा मंत्री एक ऐसा व्यक्ति होगा जो कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है. जिसका नाम अब्दुल बाकी हक्कानी (Abdul Baqi Haqqani) है. हक्कानी को साल 2001 में संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए ब्लैक लिस्ट किया गया था.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में आज से तालिबान का राज शुरू हो जाएगा. गुज़िश्ता रोज तालिबान ने अपनी सरकार का ऐलान किया है. इस सरकार में अफगानिस्तान का शिक्षा मंत्री एक ऐसा व्यक्ति होगा जो कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है. जिसका नाम अब्दुल बाकी हक्कानी (Abdul Baqi Haqqani) है. हक्कानी को साल 2001 में संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए ब्लैक लिस्ट किया गया था. अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकी शिक्षा मंत्री होगा तो देश का तालीमी हालत किस दर्जे की होगी. इसके अलावा तालिबान ने अफगानिस्तान में स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए भी सख्त नियम बनाए हैं. ये नियम ऐसे हैं.More Related News