तालिबान से भीषण लड़ाई के बीच राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी का देश को संदेश, जनिए क्या क्या बोले?
Zee News
तालिबान की लगातार जीत और मुसलसल हमलों के बीच अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने देश के नाम पैगाम जारी किया है.
काबुल: तालिबान की लगातार जीत और मुसलसल हमलों के बीच अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने कहा है वो कि अफ़गान लोगों पर 'जंग नहीं थोपे' जाने देंगे. ग़नी ने कहा, 'हमने पिछले 20 सालों में जो हासिल किया है, उसे अब खोने नहीं देंगे. हम और अफ़गानों को कत्ल नहीं होने देंगे और अवामी अमलाक को बरबाद होने देंगे. अफ़गान राष्ट्रपति ने एक रिकॉर्डेड पैगाम में कहा कि वो जानते हैं कि लोगों को उनके मुस्तकबिल की फिक्र है. उन्होंने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि राष्ट्रपति के तौर पर मेरा ध्यान आगे लोगों की हारत मुसतहकम करना है, उन्हें हिंसा से बचाना है और जिला-वतन होने से रोकना है.'More Related News