तालिबान के पास सिर्फ हमले करने का अनुभव, तो फिर धमाकों को रोकने की जिम्मेदारी किसकी?
Zee News
फिलहाल काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के आस पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन सवाल ये है कि जिस तालिबान के पास सिर्फ हमले करने का अनुभव है. वो खुद पर हमला होने के बाद क्या करेगा और अपने देश के लोगों की जान कैसे बचाएगा?
नई दिल्ली: दुनिया की इस समय की सबसे बड़ी खबर ये है कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास सीरियल बम धमाके हुए हैं. इन धमाको में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत कुल 64 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. अमेरिका ने इस हमले में अपने भी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. पहला धमाका काबुल एयरपोर्ट के Abbey Gate के पास हुआ. ये उन चार गेटों में से एक है, जहां से लोग एयरपोर्ट के अंदर जाते हैं, जबकि दूसरा धमाका एयरपोर्ट से करीब डेढ़ किलीमीटर दूर एक होटल के पास हुआ. ये हमला आत्मघाती हमलावरों ने किया है. इस हमले की जिम्मेदारी ISIS खुरासान ने ली है. खुरासान का मतलब उस इलाके से है, जिसके रास्ते कट्टर इस्लामिक ताकतें पूरी दुनिया में इस्लाम को स्थापित करने का सपना देखती है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?