तालिबान की बढ़त बरकरार, कंधार के बाद लश्कर गाह शहर पर भी किया कब्ज़ा
Zee News
गुरुवार को तालिबान ने अफगान के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर भी कब्जा जमा लिया था. तालिबान के हमलों के बीच अफगान सुरक्षाबलों को हेरात को भी छोड़ना पड़ा है.
काबुल: अफगान फौज के लिए अब तालिबान को रोकना आए दिन मुश्किल होता जा है. तालिबान के लड़ाको बड़े बड़े शहरों पर एक-एक करके कब्जा करते जा रहे हैं. इसी दरमियान आज तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्ज़े का दावा किया है. कंधार अफ़ग़ानिस्तान की 34 में से 12वीं प्रांतीय दारुल हुकूमत है, जिस पर तालिबान ने हफ्ते भर के अंदर कब्जा किया है. The Taliban have captured the key southern city of Lashkar Gah, a senior Afghan security source tells , confirming a claim by the insurgents इसके अलाववा तालिबान ने लश्कर गाह शहर पर भी कब्जे का दावा किया है. अफगान सुरक्षा बलों के एक सीनियर ऑफिसर ने तालिबान के दावे की तसदीक करते हुए शुक्रवार को एएफपी को बताया कि तालिबान ने प्रमुख शहर लश्कर गाह पर कब्जा जमा लिया है.More Related News