तालिबान का हिसाब करेंगी अफगानिस्तान की महिलाएं, जानिए काबुल में हो रही क्रांति का विश्लेषण
Zee News
दुनिया के बड़े बड़े नेताओं को देर सवेर आतंकवादियों की इस सरकार को मंजूर करना पड़ेगा. अब ये नेता चाहें तो बुर्का पहन सकते हैं. क्योंकि ये नेता अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवादियों को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए.
नई दिल्ली: दुनिया के बड़े बड़े नेताओं को देर सवेर आतंकवादियों की इस सरकार को मंजूर करना पड़ेगा. अब ये नेता चाहें तो बुर्का पहन सकते हैं. क्योंकि ये नेता अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवादियों को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए. इसलिए आज अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) समेत तमाम लोगों के लिए बुर्का भेंट करने की चर्चा हो रही है. अफगान महिलाओं को बुर्का मंजूर नहीं है, इसलिए अफगानिस्तान की हजारों महिलाएं तालिबान (Taliban) के विरोध में काबुल की सड़कों पर उतरीं. दुनिया में इस समय की सबसे शक्तिशाली तस्वीरें थीं. काबुल में आज हजारों महिलाओं ने बिना बुर्का पहने और चेहरा ढके तालिबान और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. ये महिलाएं निडर और बेखौफ होकर तालिबान की गोलीबारी के बीच भी अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लेकर पैदल मार्च करती रहीं और प्रदर्शन को रुकने नहीं दिया. ऐसे में हम इनकी हिम्मत को सलाम करते हैं और दुनिया के सभी बड़े देशों और नेताओं से कहना चाहते हैं कि उन्हें इन तस्वीरों को देखने के बाद बुर्का पहन लेना चाहिए.More Related News