तारीफ सुन गदगद हुए CM नीतीश कुमार, भाषण के बीच छू लिए बीजेपी नेता के पैर, VIDEO
AajTak
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि मंदिर का स्वरूप जो बदला है, उसके लिए नीतीश कुमार को श्रेय जाता है. इसके बाद नीतीश कुमार गदगद हो गए और मंच पर आरके सिन्हा के पैर छू लिए. बीजेपी के पूर्व सांसद का कहना था कि इस मंदिर की हालत बहुत खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार ने ध्यान देकर इस मंदिर का स्वरूप बदल दिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा के मौके पर बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पैर छुए. दरअसल, पटना सिटी के आदि चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नीतीश कुमार और आरके सिन्हा मौजूद थे. इसी दौरान नीतीश ने आरके सिन्हा के पैर छुए.
इससे पहले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते नजर आए थे, उसके बाद वह बिहार में भी कई बार अपने अधिकारियों के पैर छूने की बात कहते नजर आए हैं, ताकि वह काम जल्दी किया करें.
बता दें कि चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आरके सिन्हा आदि चित्रगुप्त मंदिर पर पहुंचे हुए थे, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे और इसी दौरान अपने संबोधन में आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ करना शुरू कर दिया और मंदिर के जीर्णोधार के दिए उन्हें धन्यवाद दिया.
यहां देखें VIDEO...
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि मंदिर का स्वरूप जो बदला है, उसके लिए नीतीश कुमार को श्रेय जाता है. इसके बाद नीतीश कुमार गदगद हो गए और मंच पर आरके सिन्हा के पैर छू लिए. बीजेपी के पूर्व सांसद का कहना था कि इस मंदिर की हालत बहुत खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार ने ध्यान देकर इस मंदिर का स्वरूप बदल दिया.
इससे पहले 10 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में नीतीश कुमार इंजीनियर से कह रहे थे कि कहिए तो आपके पैर छू लें. ये कहकर नीतीश कुमार आगे बढ़े, जिसके बाद इंजीनियर पीछे हटते हुए उनसे ऐसा न करने की विनती करता दिखा था. दरअसल नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ पर गाय घाट से लेकर कंगन घाट तक 3.4 किलोमीटर बने पुल का लोकार्पण करने गए थे. इस परियोजना के काम में हो रही देरी को लेकर नीतीश कुमार क्षुब्ध दिखे और इंजीनियरों से काम में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहने लगे कि कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं लेकिन इसका निर्माण तेजी से करिए.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.