तारक मेहता में लौट रही Dayaben, फिर भी अपसेट यूजर्स, मेकर्स को क्यों दी शो ना देखने की धमकी?
AajTak
तारक मेहता का नया प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें दयाबेन के लौटने पर जेठालाल को खुशी से झूमते हुए दिखाया गया है. दयाबेन के कमबैक का हिंट देता ये प्रोमो देख यूजर्स ने मेकर्स ट्रोल भी किया है. लोग इस एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बहुत बड़ी गुडन्यूज है. वैसे आपने सही अनुमान लगाया, ये खबर दयाबेन के लौटने से ही जुड़ी है. लंबे इंतजार के बाद शो में सबसे फेवरेट कैरेक्टर दयाबेन की एंट्री होने वाली है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि शो के प्रोमो से हिंट मिला है.
शो में लौटेंगी दयाबेन! सोनी सब के सोशल मीडिया हैंडल पर नया प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें दयाबेन के लौटने पर जेठालाल को खुशी से झूमते हुए दिखाया गया है. जेठालाल कहते हैं कल सुंदर दया के साथ मुंबई आ जाएगा. इसके बाद अहमदाबादी सुंदर तिकड़म चलाने की बात करता है जिससे दयाबेन अहमदाबाद में भी नजर आएगी और मुंबई में भी. सुंदर का ये क्या तिकड़म है इसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. प्रोमो में जेठालाल और बापूजी की खुशी सातवें आसमान पर है. शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस इसके ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे.
महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी
मेकर्स को किया ट्रोल दयाबेन के कमबैक का हिंट देता ये प्रोमो देख यूजर्स ने मेकर्स को ट्रोल भी किया है. लोगों का कहना है अरे यार इस बार भी नहीं आएगी मतलब. दूसरे ने लिखा- मुझे पता था यही होने वाला है. शख्स लिखा है- इस शो को बंद कर दो. कम से कम इतने समय से जो इज्जत कमाई है वो तो रहेगी. बार बार पुरानी स्टोरीज को रिपीट कर रहे हैं. पोपटलाल की शादी वगैरह. अब दया भाभी को भी. हर बार वही कॉमेडी. कुछ यूजर्स ने धमकी भी दी है. कहा अगर इस बार मेकर्स ने दयाबेन की वापसी को लेकर गेम खेला तो मैं ये शो देखना बंद कर दूंगा. वैसे भी ये शो अपना चार्म खोता जा रहा है.
यूजर ने लिखा- कुछ भी यार. दया नहीं आ रही क्या? दूसरे ने लिखा- फिरसे. लोगों को इस बात का काफी शक है कि मेकर्स इस बार भी दयाबेन की वापसी को लेकर प्रैंक खेल रहे हैं. इससे पहले भी दयाबेन के वापस आने की ट्रिक मेकर्स ने खेली. मगर दयाबेन नहीं आई. उम्मीद है इस बार दयाबेन की एंट्री हो जाए, वरना फैंस का तो दिल ही टूट जाएगा.
सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट में लग रहीं गॉर्जियस
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.