'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के खिलाफ शैलेश लोढ़ा का एक्शन, एक साल की फीस है बकाया
AajTak
शैलेश ने बीते साल अप्रैल के महीने में आखिरी एपिसोड शूट किया था. फिर इसी साल जनवरी के महीने में रिपोर्ट्स आई थीं कि शैलेश 6 महीने से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें एक साल की सैलेरी पूरी नहीं मिली है. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शैलेश ने शो के मेकर्स के खिलाफ लीगल सपोर्ट लेने का निर्णय लिया है.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जहां एक ओर दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं करता. वहीं, दूसरी ओर इस शो से कोई न कोई हर साल एग्जिट करता है. बीते साल 'तारक मेहता' उर्फ शैलेश लोढ़ा ने किया था तो इन्हें सचिन श्रॉफ ने रिप्लेस किया था. शैलेश ने इसलिए शो को छोड़ा था, क्योंकि उन्हें उनकी फीस नहीं मिल रही थी. हालांकि, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसा कुछ नहीं. शैलेश को कहीं और एक अच्छा मौका मिला है, इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कहा है. पर अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उससे लगता है कि शैलेश ने सही जानकारी दी थी.
शैलेश ने दर्ज की शिकायत शैलेश ने बीते साल अप्रैल के महीने में आखिरी एपिसोड शूट किया था. फिर इसी साल जनवरी के महीने में रिपोर्ट्स आई थीं कि शैलेश 6 महीने से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें एक साल की सैलेरी पूरी नहीं मिली है. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शैलेश ने शो के मेकर्स के खिलाफ लीगल सपोर्ट लेने का निर्णय लिया है. मार्च के महीने में शैलेश ने असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि असित ने उनकी सैलेरी अब तक नहीं दी है. शैलेश 'नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल' के पास यह शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि असित संग बैठकर बातचीत करके वह अपनी पूरी सैलेरी चाहते हैं. सेक्शन 9 के तहत यह शिकायत दर्ज हुई थी. मई में इस शिकायत की सुनवाई होनी है.
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जब एक्टर से फोन पर इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है और वह इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं. वहीं, जब असित को कॉल की गई तो उन्होंने कहा कि वह ट्रैवल कर रहे हैं, वह इस मामले में कोई कॉमेंट नहीं कर पाएंगे. इसके बाद शो के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी को फोन किया गया तो उन्होंने कहा, "इस मामले में मेरे पास कहने के लिए कुछ नया नहीं, क्योंकि सब तो पहले से ही मीडिया में आ चुका है. शैलेश हम सभी के लिए परिवार की तरह हैं. जब उन्होंने शो को क्विट किया तो हम सभी ने उनके निर्णय का सम्मान किया था. और हम कई बार उन्हें फोन करके कह चुके हैं कि वह ऑफिस आ जाएं. सारे पेपरवर्क पूरे कर दें और अपनी बची हुई सैलेरी ले जाएं. हमने कभी उनकी सैलेरी देने से इनकार नहीं किया है."
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी कंपनी हो, जब वहां से कोई व्यक्ति जाता है तो उसे फुल एंड फाइनल पेपर्स पूरे करने पड़ते हैं, इसके बाद जाकर पूरी पेमेंट रिलीज की जाती है. इसमें इशू क्या है? बाहर जाकर शिकायतें करने से अच्छा यह होता कि सही प्रक्रिया फॉलो की जाती. केस पर रमानी ने कहा कि हमारे पास कोई केस नहीं है, क्योंकि हमने कभी उनकी सैलेरी देने से इनकार किया ही नहीं. हमने लोढ़ा सर को इसके बारे में इन्फॉर्म किया हुआ है. वह कभी भी आकर पेपर्स साइन कर सकते हैं और अपनी बची हुई सैलेरी ले सकते हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.