
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'पुराने टप्पू' की होने वाली है शो में एंट्री? भव्या गांधी ने बताई सच्चाई
AajTak
एक समय था जब भव्या गांधी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाते थे. इसके बाद गुजराती सिनेमा और थिएटर के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि भव्या गांधी शो में टप्पू बनकर वापसी करने वाले हैं. अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है. आज भी इस शो से जुड़ी कोई भी खबर आती है तो फैन्स के बीच शोर मचा देती है. हर ओर उसपर चर्चा होने लगती है. इस बार खबर आई है कि पुराने टप्पू यानी भव्या गांधी शो में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, एक्टर ने साफ तौर पर बता दिया है कि वह ऐसा कुछ प्लान नहीं कर रहे हैं. जितनी भी खबरें उनके शो में वापसी करने को लेकर सामने आ रही हैं, वह झूठी हैं.
भव्या ने लगाया खबरों पर विराम खबर थी कि भव्या गांधी को टप्पू के रोल के लिए फिर से शो के मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं. हालांकि, भव्या ने इससे पलट कहा है. उन्होंने खबरों को झूठा बताया है. आजकल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई सारी अफवाहों से घिरा हुआ है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दिशा वकानी गले के कैंसर से जूझ रही हैं. बाद में दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था कि ये सभी झूठी हैं. फेक हैं. दिशा वकानी दो बच्चों की मां हैं.
बात करें भव्या गांधी की तो उन्होंने कुछ सालों पहले शो को अलविदा कहा था. गुजराती सिनेमा और थिएटर में काम करने के पीछे उन्होंने इस शो को क्विट किया था. राज अनादकत ने भव्या गांधी को शो में टप्पू के रोल में रिप्लेस किया था. राज भी फिक्स्ड पीरियड के लिए ही शो का हिस्सा बने थे. राज अब बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राज के कई रोमांटिक वीडियोज वह पोस्ट करते नजर आते हैं. इससे पहले शो को तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा ने अलविदा कहा था. मेकर्स और शैलेश लोढ़ा के बीच काफी अनबन होती भी नजर आई थी. मामला ज्यादा बढ़ गया था. शैलेश लोढ़ा ने अपने को-स्टार्स का भी फोन उठाना बंद कर दिया था. आजकल शैलेश 'वाह भाई वाह' शो में नजर आ रहे हैं.
शो से जबसे दिशा वकानी गई हैं, दर्शकों को कुछ खास इसे देखने में मजा नहीं आ रहा है. ऑडियन्स का कहना है कि बिना दयाबेन के शो अधूरा सा लगता है. ह्यूमर की भी शो में कमी आई है. पहले शो का जो चार्म हुआ करता था, उसे आज के समय में नहीं देखा जाता. मेकर्स दर्शकों को लुभाने में पीछे होते नजर आ रहे हैं. छोटे शहरों में यह शो ज्यादा देखा जाता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.