
तापसी पन्नू को सड़क पर देखकर पैसे देने लगे थे लंदन के लोग, 'डंकी' शूट पर ऐसा क्या हुआ?
AajTak
तापसी पन्नू अपनी अगामी फिल्म डंकी को लेकर खासी उत्साहित है. फिल्म में वो कुश्ती करती भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी तापसी का किरदार कई और शेड्स लिए हुए है.
तापसी पन्नू हाल ही में ओटीटी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अपना जलवा बिखेरते नजर आई थी. गुजरते साल में भी तापसी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी में एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी. अपने फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस पर तापसी ने खुलकर बातचीत की है.
फिल्म के प्रमोशनल वीडियो में तापसी, शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से शेयर करते नजर आते हैं. फिल्म में तापसी का किरदार एक ऐसी पंजाबी कुड़ी का है, जो विदेश जाकर अपने सपने पूरे करना चाहती है.
और लोगों ने सिक्के डालने शुरू कर दिए
इस इंटरव्यू सेशन में तापसी की एक तस्वीर शेयर होती है, जहां वो लंदन की स्ट्रीट पर एक स्टैच्यू बनकर खड़ी नजर आती है. इस तस्वीर के पीछे की कहानी पर तापसी बताती हैं, 'यह तस्वीर एक बहुत ही यादगार पल को बयां करती है. मैं बता दूं, इस तस्वीर में खड़ी स्टैच्यू जो है, वो मैं ही हूं. वहां के सर्किट में मुझे तैयार करवाकर खड़ा कर दिया गया था. वहां मैं एक पेटी के ऊपर खड़ी हूं. उस पेटी को खोलकर रखा गया था ताकि मेरे किरदार को पैसे मिलते रहें. मैं लिविंग स्टैच्यू बनकर वहां थी. कैमरा रोल हो रहा था लेकिन किसी को पता नहीं चला कि शूटिंग हो रही है. वहां असल में आकर लोगों ने सिक्के डालने शुरू कर दिए थे.'
'कुछ पाउंड्स तो मैंने भी कमा लिए होंगे'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.