ताज महल के आस-पास के मकान और दुकान होंगे सफेद, सौंदर्यीकरण में जुटा आगरा विकास प्राधिकरण
Zee News
ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड, एमजी रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे तक सड़क के दोनों ओर के मकानों और दुकानों को सफेद रंग में रंगा जाएगा.
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: ताजनगरी के सौंदर्यीकरण में जुटा आगरा विकास प्राधिकरण शासन के आदेश के बाद अब शहर का स्वरूप निखारा जाएगा. ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड, एमजी रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे तक सड़क के दोनों ओर के मकानों और दुकानों को सफेद रंग में रंगा जाएगा. ये रंग ऑफ वाइट होगा जो बिल्कुल ताजमहल से मिलता जुलता होगा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने पर्यटन उद्यमियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ बैठक कर मंथन भी कर लिया है. सफेद रंग के होंगे मकान और दुकान एडीए ने पहले ही साफ कर दिया है कि इसका खर्च भवन या दुकान-शोरूम के मालिक को ही उठाना होगा. वहीं व्यापारियों ने वीआईपी रोड और संजय प्लेस को भी इसमें शामिल करने का सुझाव दिया है. एडीए उपाध्यक्ष राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि 16 जुलाई को प्रदेश सरकार से निर्देश आए है, जिसमे ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड होते हुए प्रतापपुरा,एमजी रोड,भगवान टॉकीज तक भवनों को आफ व्हाइट रंग से रंगा जाएगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?