'ताउते' की चपेट में फंसे पी305 पर मौजूद 37 लोगों की मौत, 38 लोग अभी भी लापता
Zee News
बेहद खराब मौसम से जूझते हुए भारतीय नौसेना के जवानों ने बजरे पी305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है.
मुंबई: अरब सागर में चार दिन पहले डूबे बजरे पर मौजूद लोगों में से 38 अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए घने अंधेरे के बीच सर्चलाइट की मदद से नौसेना का तलाश एवं बचाव अभियान रात भर चला. हालांकि और लोगों के जीवित बचे होने की संभावना बृहस्पतिवार तक क्षीण हो चुकी थी. 188 survivors & 37 Brave Nature Victims recovered so far. INS Kolkata disembarking survivors/BNVs at Mumbai. INS Kochi rejoins SAR efforts IndianNavy ships & aircraft continue to search for the missing crew members: Indian Navy Spokesperson लापता लोगों के जीवित बचने की संभावना बहुत कमMore Related News