
तलाक पर छलका 'बालिका वधू' के इस एक्टर का दर्द, 7 साल बाद तोड़ी चुप्पी
AajTak
जैनीराज राजपुरोहित का कहना है कि ये उनकी लाइफ का सबसे कठिन समय था. उन्हें डर था कि शायद ही कोई उनकी परेशानी को समझ पायेगा. इसलिये उन्होंने कभी किसी से अपने तलाक का जिक्र नहीं किया था. वो कहते हैं, 'मुझे लगता है कि हमारा समाज अलग हो चुके कपल को जज करता है.'
तलाक किसी के लिये भी एक मुश्किल फैसला है. फिर चाहे वो आम इंसान हो या सेलिब्रिटी. 'बालिका वधू' फेम जैनीराज राजपुरोहित ने भी पहली बार तलाक पर बात की है. जैनीराज राजपुरोहित 7 साल पहले ही अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे, लेकिन उन्होंने कभी इस पर बात नहीं की. वहीं अब एक्टर ने अपने अंदर छिपे दर्द को बयां किया है.
जब टूटा जैनीराज का रिश्ता जैनीराज राजपुरोहित टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में शुमार हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जैनीराज की प्रोफेशनल और सोशल मीडिया लाइफ देख कर शायद ही कोई उनके अंदर छिपे दर्द का एहसास कर सकता है. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में जब एक्टर ने तलाक पर बात की, तो यकीनन ये बात उनके फैंस के लिये शॉकिंग रही.
अपने टूटे रिश्ते का जिक्र करते हुए जैनीराज बताते हैं, 'मैं 2015 में अपनी पत्नी से अलग हो गया था. मैं उस वक्त बालिका वधू कर रहा था. मैं नहीं चाहता था कि इससे मेरे काम पर कोई असर पडे़. इसलिये मैंने अपनी परेशानियों को घर पर छोड़ने की कोशिश की. पर शूटिंग के दौरान तलाक का ख्याल मुझे सताता था. हम अलग-अलग जगहों से आते थे और कुछ समय बाद तालमेल बिठाना मुश्किल हो गया था. हमने अच्छे तरीके से अलग होने का फैसला किया. हमारे परिवार ने भी फैसले का सम्मान किया. हालांकि, इससे निपटना आसान नहीं था. मुझे इस पर काबू पाने में थोड़ा समय लगा.'
क्यों नहीं किया तलाक का जिक्र? जैनीराज राजपुरोहित का कहना है कि ये उनकी लाइफ का सबसे कठिन समय था. उन्हें डर था कि शायद ही कोई उनकी परेशानी को समझ पायेगा. इसलिये उन्होंने कभी किसी से अपने तलाक का जिक्र नहीं किया था. वो कहते हैं, 'मुझे लगता है कि हमारा समाज अलग हो चुके कपल को जज करता है. इसलिये मैंने अपने रिश्ते के संघर्ष को खुद तक ही सीमित रखा. मैं नहीं चाहता था कि लोग मुझे या मेरी पत्नी को जज करें. इस सच का सम्मान करना चाहिए कि अलगाव एक कठिन निर्णय है. अपनी शादी को खत्म करने के फैसले पर पहुंचने से पहले दोनों ही साथी दर्द और पीड़ा से गुजरते हैं.'
तलाक के बाद अब एक्टर ने अपने काम से शादी कर ली है और वो अपनी इस लाइफ को काफी एंजॉय कर रहे हैं. पर ऐसा नहीं है कि वो शादी के खिलाफ हैं. एक्टर 'बालिका वधू', 'लागी तुझसे लगन' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शोज में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'ओह माई गॉड', 'आउटसोर्स' और 'सलाम वेंकी' फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.