
तमिल फिल्मों के सलमान खान हैं थलपति विजय, मूवीज में कॉमन होती हैं ये बातें
AajTak
सलमान खान और थलपति दोनों ही स्टार्स के फैंस काफी ईमानदार हैं. इनकी फिल्म की कहानी कैसी भी हो, दर्शक उसे देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
हिंदी सिनेमा में सलमान खान का बोलबाला है. 21 अप्रैल को दंबग खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जिस तरह बज बना हुआ है. उसे देखकर साफ पता चलता है कि ये सुपरहिट होने वाली है. बॉलीवुड में अगर लोग भाईजान के लिए क्रेजी हैं, तो वहीं तमिल में विजय थलपति ने अपनी धाक जमाई हुई है.
वैसे पता नहीं आप में से कितने लोगों ने नोटिस किया, लेकिन विजय थलपति तमिल सिनेमा के सलमान खान हैं. सलमान और थलपति की फिल्मों में बहुत सी चीजें कॉमन होती हैं. अगर अब तक नोटिस नहीं किया है, तो अब कर लीजिए.
-कैरेक्टर में खुद की झलक दिखाना 'राधे' हो या 'किसी का भाई किसी की जान', सभी फिल्मों के कैरेक्टर में सलमान खान की छवि दिखती है. वहीं थलपति विजय की फिल्मों के साथ भी ऐसा है. आप 'बीस्ट', 'मास्टर', 'बिगिल' या 'मेर्सल' कोई भी फिल्म देख लें, सभी में वो विलेन की पिटाई करते दिख रहे होते हैं. इन दोनों ही स्टार्स की फिल्म्स देखकर पता चलता है जैसे ये अपनी लाइफ की कहानी उन कैरेक्टर्स के जरिए बयां कर रहे हों.
-लॉयल हैं फैंस सलमान खान और थलपति दोनों ही स्टार्स के फैंस काफी ईमानदार हैं. इनकी फिल्म की कहानी कैसी भी हो, दर्शक उसे देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
-डायलॉग्स में दिखता है ड्रामा सलमान की फिल्मों के डायलॉग्स हमेशा ही चीजी और ड्रामेटिक होते हैं. इसका लेटेस्ट उदाहरण आपने 'किसी का भाई किसी की जान' ट्रेलर में देख लिया होगा. यही चीज थलपति विजय की मूवीज में दिखती है. जिन्होंने 'बीस्ट' देखी है, उन्हें थलपति का ये डायलॉग तो याद ही होगा 'मैं एक राजनेता नहीं, मैं एक सैनिक हूं.'
-रिपीट फॉर्मूला सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिन्हें अच्छे पता है कि उनकी ऑडियंस को उनसे क्या चाहिए. वो हमेशा ही दर्शकों के लिए मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्म लाते हैं. उनकी हर फिल्म को फैमिली के साथ देखा जा सकता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.