
तमिल की 'माइकल' से लेकर कन्नड़ की 'क्रांति' तक... 'पठान' के तूफान के आगे भी डटी रहीं ये रीजनल फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर हुईं हिट
AajTak
शाहरुख खान की धमाकेदार 'पठान' ने पूरे इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराया है. साउथ से लेकर वेस्ट बंगाल तक, हर मार्केट में शाहरुख की फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन 'पठान' की इस तूफानी रफ्तार के बीच तमिल से लेकर तेलुगू और गुजराती से लेकर पंजाबी तक, रीजनल फिल्मों ने भी अपना खूंटा गाड़े रखा.
'पठान' से शाहरुख खान ने तमाम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. कुछ बड़े रिकॉर्ड जो बचे रह गए हैं, उनके जल्द ही टूट जाने की उम्मीद है. दिल्ली, मुंबई से लेकर साउथ के स्टेट्स, वेस्ट बंगाल और असम तक 'पठान' ने थिएटर्स में जमकर बिजनेस किया है. शाहरुख खान के लिए जनता का प्यार ऐसा उमड़ा कि 'पठान' अब उनके करियर और बॉलीवुड इंडस्ट्री, दोनों में सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.
जब 'पठान' ने रफ्तार पकड़ी तो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर रखने वाले दंग रह गए. बहुत लोगों को लगा कि देशभर में जमकर कमाई कर रही शाहरुख की फिल्म के सामने कहीं रीजनल फिल्मों पर असर न पड़े. 'पठान' के लोकल मार्केट्स में कलेक्शन को देखें तो रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिर्फ हिंदी फिल्मों के ट्रेडिशनल मार्केट ही नहीं, बल्कि साउथ और बाकी मार्केट्स में भी फिल्म ने जमकर कमाई की है.
साउथ में आंध्र/निजाम सर्किट से लेकर मैसूर और तमिलनाडु/केरल सर्किट तक 'पठान' ने 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है और इन सभी मार्केट्स में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. पश्चिम बंगाल में सिर्फ 13 ही दिन में 29 करोड़ कमाकर, वहां सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी 'पठान' जल्द ही 30 करोड़ पार करने वाली पहली फिल्म बनेगी. अलग-अलग सर्किट में 'पठान' की इस शानदार कमाई के बावजूद कई रीजनल फिल्मों ने भी अपना दबदबा बनाए रखा और हिट हुईं. आइए बताते हैं 'पठान' के कमाल के बीच किन रीजनल फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है: 1. कली जोट्टा- पंजाबी रिलीज डेट- 3 फरवरी 2023
नीरू बाजवा और सतिंदर सरताज जैसे पॉपुलर पंजाबी स्टार्स की 'कली जोट्टा' उन फिल्मों में से है जो 'पठान' के बाद रिलीज हुईं. फिल्म को अच्छे खासे दर्शक मिल रहे हैं और रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसने अबतक करीब 5 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन किया है.
2. माइकल- तमिल रिलीज डेट-3 फरवरी 2023
'पठान' के काफी बाद आई संदीप किशन की एक्शन-ड्रामा फिल्म की काफी चर्चा हुई. 'पठान' के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अबतक 11 से 12 करोड़ के बीच कलेक्शन कर लिया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.