'तब हम धरती पर नहीं होंगे...' मिली 80 साल पुरानी चिट्ठी, आज की पीढ़ी के लिए क्या लिख गए बुजुर्ग?
AajTak
Old Letter Found on Roof: इसमें भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी सलाह लिखी मिली हैं. चिट्ठी पर 21 जुलाई, 1941 की तारीख है. छत पर हुई इस खोज की जानकारी शहर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई.
एक बिल्डर को छत साफ करते 80 साल पुरानी ऐसी चीज मिली है, जो आज की पीढ़ी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. बिल्डर ने कहा कि वो बेल्जियम के एक चर्च में काम कर रहे थे. तभी उन्हें एक माचिस की डिब्बी मिली. जो दीवार पर लटके एक बक्से में रखी थी.
माचिस की डिब्बी में मुड़ी हुई चिट्ठी थी. जिसमें कर्मचारियों की काम से जुड़ी खराब स्थिति के बारे में लिखा मिला. साथ ही भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी इसमें सलाह लिखी मिली हैं. चिट्ठी पर 21 जुलाई, 1941 की तारीख है. छत पर हुई इस खोज की जानकारी शहर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें लिखा था, 'अविश्वसनीय. इस कारीगर को सेंट जेम्स चर्च में 1941 का एक अनोखे मैसेज वाला नोट मिला है.' इस पर चार लोगों के हस्ताक्षर थे. जिनके नाम- जॉन जॉनसेन, जूल गिसेलिनक, लुईस चैन्ट्रेन और जूल वान हेमेल्डोनक थे, इन्होंने 82 साल पहले इसी छत पर काम किया था.
वर्क कूपन के पीछे लिखे संदेश का अनुवाद है- 'जब इस छत को दोबारा रंगा जाएगा, तब हम इस धरती पर नहीं होंगे. हमें आने वाली पीढ़ियों को बताना होगा कि हमारा जीवन सुखी नहीं है. हम दो युद्धों से गुजरे हैं. एक 1914 में और दूसरा 1940 में, यह कुछ मायने रखता है? हम यहां लगभग भूख से मरकर काम कर रहे हैं, वो हमें न के बराबर खाने को देते हैं और कुछ पैसे के लिए इतना काम करवाते हैं.'
इसमें आगे लिखा है, 'मैं अगली पीढ़ियों को सलाह देना चाहता हूं, जब भी अगला युद्ध आएगा. खुद को जीवित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में चावल, कॉफी, आटा, तंबाकू, अनाज, गेहूं जैसे भोजन का सेवन करें. जीवन का भरपूर आनंद लें और अगर जरूरी हो तो दूसरी पत्नी भी रखें. जो शादीशुदा हैं, वो अपना घर संभालें! पुरुषों सलाम है!'
कहते हैं, किस्मत का दरवाजा हर मौके पर कहीं न कहीं छिपा रहता है. इंसान को हर पल तकदीर आजमाते रहना चाहिए, क्योंकि कौन सा पल उसकी जिंदगी बदल दे, यह कहना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका की केली स्पार के साथ. एक छोटे से मौके को न छोड़ना उनकी जिंदगी के लिए वरदान साबित हुआ, और उनकी किस्मत ने ऐसा पलटी मारी कि उनकी पूरी दुनिया ही बदल गई.
अमेरिका में 5 नवंबर को हुए वोटिंग डे के दिन का एक दिलचस्प पहलू सामने आया है. इस दिन जहां लोग अपने पसंदीदा नेताओं के लिए वोट डाल रहे थे, वहीं इंटरनेट पर कुछ और ही ट्रेंड कर रहा था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों ने चुनाव के दिन एडल्ट साइट्स का रुख किया और इन साइट्स पर ट्रैफिक में भारी इजाफा दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलित अभ्यर्थियों में आक्रोश चरम पर है. अभ्यर्थियों के आंदोलन के मद्देनजर आयोग कार्यालय के बाहर का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी तैनात की गई है. आज सुबह 10 बजे के बाद एक बार फिर आयोग कार्यालय के बाहर भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.
Devuthani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाती है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लंबे समय के बाद योग निद्रा से जागते हैं, उसके साथ ही चातुर्मास का समापन होगा. श्रीहरि विष्णु सृष्टि के संचालन का दायित्व फिर से संभाल लेते हैं. इस दिन से ही विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं.
प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के सामने उम्मीदवारों ने यूपीपीसीएस और आरओ परीक्षाओं के लिए एक शिफ्ट एक एग्जाम के लिए बड़ा प्रदर्शन किया. इस मांग में परीक्षा प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का उद्देश्य है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे उम्मीदवारों को तैयारी में आसानी होगी और परीक्षा के समय में कम से कम बाधा आएगी.