डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की नेथवर्थ में बड़ा उछाल, कमाए इतने लाख करोड़
AajTak
डॉनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क को जबरदस्त फायदा हुआ है. उनकी कंपनियों की कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 85 लाख करोड़ रुपये हो गई है. लेकिन बात इससे कहीं आगे पहुंच गई है. डोनाल्ड ट्रंप भले ही राष्ट्रपति न बने हों, लेकिन वो एलन मस्क के साथ बैठकर दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं से बातचीत कर रहे हैं.
दक्षिण अमेरिकी देश चिली वैसे तो ईसाई-बहुल देश रहा है, लेकिन अब वहां एक विवादास्पद धार्मिक मान्यता तेजी से फैल रही है. Temple of Satan नाम का धार्मिक संगठन चिली सरकार से आधिकारिक मान्यता चाह रहा है. टेंपल ऑफ सैटन के मानने वाले काली मोमबत्तियां जलाते और कई ऐसी रस्में करते हैं जो मौजूदा धर्मों से अलग हैं. कुछ सालों पहले अमेरिका में भी सैटानिक टेंपल पर विवाद हुआ था. आइए जानते हैं क्या है ये नया धर्म और इसपर क्यों है विवाद?
प्रॉसिक्यूटर्स ने रविवार को मर्चन को ईमेल के माध्यम से इस कार्यवाही को टालने का अनुरोध किया था, जिसमें ट्रंप की 5 नवंबर को हुई राष्ट्रपति चुनावी जीत और जनवरी 2025 में उनके शपथ ग्रहण का हवाला दिया गया था. प्रॉसिक्यूटर्स ने इसे 'अभूतपूर्व परिस्थितियां' बताया. जवाब में, जज मर्चन ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और मामले की सभी कार्यवाही 19 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी.