'टॉक्सिक प्लेटफॉर्म हो गया है...', ब्रिटिश अखबार Guardian ने किया एलॉन मस्क के X का बायकॉट
AajTak
ब्रिटेन के अखबार गार्जियन ने X पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए इसका इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया है. इस तरह X से गार्जियन की एग्जिट हो गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही एलॉन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन दूसरी तरफ उनके मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का गार्जियन ने बायकॉट कर दिया है.
ब्रिटेन के अखबार गार्जियन ने X पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए इसका इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया है. अखबार का कहना है कि X पर नस्लवाद और कॉन्स्पिरेसी थ्योरी सहित आपत्तिजनक कंटेंट ज्यादा बढ़ गया है.
गार्जियन ने क्यों छोड़ा X?
गार्जियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नफरत फैलाने के लिए एलॉन मस्क को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद गार्जियन ने X छोड़ने का फैसला लिया. 13 नवंबर को प्रकाशित एक आर्टिकल में गार्जियन ने कहा कि हमें लगता है कि X पर होने का अब फायदा नहीं है. यहां निगेटिविटी ज्यादा बढ़ गई है.
अखबार ने कहा कि X अब टॉक्सिक प्लेटफॉर्म हो गया है. अब यहां टॉक्सिक कंटेंट की भरमार हो गई है. हम हमारे कंटेंट को प्रमोट करने के लिए कोई बेहतर उपाय निकाल सकते हैं. एलॉन मस्क ने अपनी राजनीतिक विचारधारा को धार देने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.
बता दें कि गार्जियन की स्थापना 1821 में की गई थी. उस समय इसका नाम मैनचेस्टर था लेकिन 1959 में इसका नाम बदलकर गार्जियन कर दिया गया और इसका हेडक्वार्टर लंदन शिफ्ट हो गया. X पर गार्जियन के आधिकारिक अकाउंट पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. इसलिए वह अभी से अपनी बेस्ट टीम बनाने में जुट गए हैं. ट्रंप ने मस्क और विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि मुझे देशभक्त एलन मस्क को इस विभाग का नेतृत्व सौंपने में खुशी हो रही है.
कैबिनेट की वीकली मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपित मसूद पेजेशकियन ने कहा, 'हमारे देश में ईंधन कम है और हम सर्दियों में समस्याओं का सामना कर सकते हैं. इसलिए हमें अब पावर प्लांट को समायोजित करना होगा, ताकि आने वाले दिनों में परेशानी से बचा जा सके. अगर हम इसके बारे में आज नहीं सोचेंगे तो हमें सर्दियों में एक गंभीर खतरे का सामना करना पड़ सकता है'.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त जीत हासिल की है. ट्रंप की जीत से उनके समर्थकों में खुशी है तो विपक्षी नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक निराश हैं. इस बीच, अमेरिका की एक क्रूज शिप कंपनी ने ट्रंप की जीत से निराश लोगों को 4 साल के लिए 'स्किप फॉरवर्ड' का ऑफर दिया है. अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल का होता है.
एलन मस्क कई बार कह चुके कि उनके पास अपना कोई घर नहीं, बल्कि वे अपने किसी दोस्त या परिचित के घर रात बिताते हैं. फिलहाल अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप का घर उनका ठिकाना है. वे फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो के एक कमरे में ठहरे हुए हैं. मस्क अकेले नहीं, बहुत से बेहद अमीर लोग अपना घर लेने से बचते रहे, या फिर घर बनाया भी तो आम लोगों की तरह.