डोनल बिष्ट एप के जरिए फैंस से करेंगी बातचीत, शेयर करेंगी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स
AajTak
आजतक से खास बातचीत में डोनल ने अपने इस एप के बारे में बताते हुए कहा कि मैं कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थी. और पिछले लॉकडाउन के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का समय मिला और फैन्स के कमेंट्स भी आते थे कि उन्हें मुझसे बातें करनी है. तो मैंने सोचा की मेरे फैंस से कनेक्ट करने के लिए मैं अपना एक एप ही निकल लूं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डोनल बिष्ट लेकर आई हैं अपना एप जिसका नाम है डोनल बिष्ट एप. इसके जरिए डोनल अपने फैन्स संग शेयर करेंगी अपनी रियल लाइफ, शूटिंग के किस्से और साथ ही अपने फैन्स संग होंगी रुबरू. डोनल बिष्ट एप के जरिए फैंस से करेंगी बातचीतMore Related News