
डेविड धवन की वजह से परेशान हुए अमिताभ बच्चन! मांगी स्क्रिप्ट तो मिली पेपर पर लिखी कुछ लाइन्स
AajTak
डेविड ने बताया कि कैसे उन्हें अमिताभ के साथ काम कर के मजा आया, वो अपनी पूरी स्क्रिप्ट ना मिलने से परेशान भी हो जाया करते थे. डेविड ने हंसते हुए कहा कि बच्चन साहब मुझसे स्क्रिप्ट मांगते थे... मैं उन्हें एक मुड़े हुए कागज पर लाइन लिखकर देता था.
फिल्म मेकर डेविड धवन ने 1990 में छोटे मियां बड़े मियां डायरेक्ट की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे. ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी, लेकिन बिग बी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी परेशान हुए थे. इसका खुलासा खुद डेविड ने किया था. क्योंकि अमिताभ अकसर एक बाउंड स्क्रिप्ट के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन डेविड उन्हें वही नहीं देते थे.
पूरी स्क्रिप्ट नहीं देते थे डेविड
डेविड ने बताया कि कैसे उन्हें अमिताभ के साथ काम कर के मजा आया, वो अपनी पूरी स्क्रिप्ट ना मिलने से परेशान भी हो जाया करते थे. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में डेविड ने हंसते हुए कहा- बच्चन साहब मुझसे स्क्रिप्ट मांगते थे... मैं उन्हें एक मुड़े हुए कागज पर लाइन लिखकर देता था. वो कहते थे कि बाकी दिखाओ. मैं उनसे कहता था कि ये आपका है, आपको बस इतना ही कहना है. हमने खूब मौज-मस्ती की.
एक मां को तीन बेटों ने एकसाथ दिया खून
डेविड ने डायरेक्टर मनमोहन देसाई के बारे में भी बात की, उन्हें वो अपना मेंटर मानते हैं. मनमोहन देसाई ने अमर अकबर एंथनी जैसी क्लासिक फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म में विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर लीड रोल में थे.
डेविड बोले- वो सपने बेचा करते थे. उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये थी कि वो जो करते थे, उस पर विश्वास करते थे. अमर अकबर एंथनी में एक सीन था जिसमें तीन बेटे अपनी मां को खून दे रहे हैं. अमित जी और चिंटू (ऋषि कपूर) ने एतराज जताते हुए कहा था- मनमोहन आप क्या कर रहे हैं? ये कैसे हो सकता है? लेकिन उन्होंने कहा था- चिंटू, जब फिल्म रिलीज होगी, तो लोग इस पर ताली बजाएंगे. उन्होंने कहा- पहले आपको इस पर विश्वास करना चाहिए, तभी लोग इस पर विश्वास करेंगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.