डेल्टा वैरिएंट के सामने वैक्सीन बेअसर? रिसर्च में सामने आई ये बात
Zee News
इस स्टडी के लिए देश के 17 राज्यों से 677 लोगों को चुना गया था. ये ऐसे लोग थे, जो वैक्सीन लगने के बाद भी वायरस से संक्रमित हो गए थे. इनमें से 86 प्रतिशत लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित थे.
नई दिल्ली: आईसीएमआर यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की एक रिसर्च में पता चला है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद अगर आप संक्रमित हुए हैं, तो मुमकिन है कि आप कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित हैं. शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया है कि वैक्सीन के बाद जिन लोगों को संक्रमण हुआ, उनमें 86 प्रतिशत लोगों में डेल्टा वैरिएंट पाया गया. इस स्टडी के लिए देश के 17 राज्यों से 677 लोगों को चुना गया था. ये ऐसे लोग थे, जो वैक्सीन लगने के बाद भी वायरस से संक्रमित हो गए थे. इनमें से 86 प्रतिशत लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित थे और कुछ लोगों में वायरस का कप्पा वैरिएंट मिला है.More Related News