
डेटिंग शुरू करने के 10 दिन में फवाद खान ने सदफ को कर दिया था प्रपोज, फिर क्यों सालों बाद की शादी?
AajTak
फवाद खान और सदफ खान पिछले 25 सालों से साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत स्कूल के समय में ही हो गई थी. फवाद बताते हैं कि उन्होंने डेटिंग के 10 दिनों में ही सदफ को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. दोनों ने कॉलेज खत्म होने के बाद शादी कर ली थी. लेकिन सबकुछ इतनी आसानी से नहीं हुआ था.
पाकिस्तानी सिनेमा के चमकते सितारे और बॉलीवुड के दोस्त फवाद खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाखों दिलों की धड़कन फवाद खान अपने हर रोल के साथ फैंस और दर्शकों के दिलों में राज करने का हुनर रखते हैं. पाकिस्तानी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में फवाद अपने काम और चार्म से छाप छोड़ चुके हैं. दुनिया में कई लोग उनके जैसा बनना चाहते हैं और कई उन्हें पाना चाहते हैं. लेकिन फवाद अफजल खान का दिल सिर्फ एक ही लड़की के लिए धड़कता है. और वो हैं उनकी वाइफ सदफ.
स्कूल में मिले थे सदफ और फवाद
फवाद खान और सदफ खान पिछले 25 सालों से साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत स्कूल के समय में ही हो गई थी. लेकिन अपने प्यार को पाने का रास्ता फवाद के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. फिल्म कपूर एंड संस के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया था कि वो और उनकी पत्नी सदफ बचपन में एक ही स्कूल की दो अलग-अलग ब्रांच में पढ़ते थे. किसी तरह उनकी बात सदफ की एक दोस्त से होने लगी थी. फवाद, सदफ के धोखे में उनकी दोस्त से बात करने लगे थे. हालांकि इसके कुछ सालों बाद दोनों की मुलाकात दोबारा से ट्यूशन के दौरान हुई. दोनों की बातचीत वहीं से फोन पर शुरू हुई.
डेटिंग के 10 दिन में कर डाला प्रपोज
फवाद बताते हैं कि डेटिंग शुरू करने के 10 दिनों में ही उन्होंने सदफ को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. तब वो 17 साल के थे. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी तरफ से बड़ा ट्रेडिशनल बन रहा था कि देखो मैं जेन्टलमैन हूं, मैं कुछ गलत नहीं करना चाहता, तो शादी करोगी मुझसे, फिर हम इस रिश्ते के साथ आगे बढ़ सकते हैं. उसने इस बात का बड़ा ही अनरोमांटिक जवाब दिया था कि क्या तुम्हारा दिमाग खराब है. और वो अगले तीन सालों तक यही बोलती रही. फिर कॉलेज के समय में वो जाकर मानी कि हां शादी करनी है.'
घरवाले नहीं थे राजी

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.