
'डायरेक्टर ने मुझे गाली दी', फिल्म सेट पर बेइज्जती के बाद खूब रोई थीं नीना गुप्ता
AajTak
लेटेस्ट इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने 80 दशक के वर्क कल्चर पर खुल कर बात की. नीना गुप्ता ने ये भी बताया कि एक समय पर उन्होंने डायरेक्टर से गाली खाई है. इसके बाद वो खूब रोई भी थीं. आगे उन्होंने ये भी कहा कि पहले के मुकाबले अब काम करने का तरीका काफी बदल चुका है.
आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. नीना गुप्ता इंडस्ट्री की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अभिनय के दम पर नीना गुप्ता लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. नीना गुप्ता एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाकपन के लिए भी मशहूर हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने लाइफ का पुराना और अजीब किस्सा शेयर किया है.
नीना गुप्ता को मिली थी गाली बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने 1980 के वर्क कल्चर पर खुल कर बोला है. नीना गुप्ता ने ये भी बताया कि एक समय पर उन्होंने डायरेक्टर से गाली खाई है. इसके बाद वो खूब रोई भी थीं. असल में इंटरव्यू में नीना गुप्ता से उनके करियर के सबसे अजीब किस्से के बारे में पूछा गया था. इस पर एक्ट्रेस ने चौंका देने वाली बात शेयर की.
नीना गुप्ता बताती हैं, 'मैं एक मूवी कर रही थी. फिल्म में मेरा किरदार काफी छोटा था. एक सीन में मेरे 2-3 डायलॉग्स थे. शूट के वक्त उन डायलॉग्स को हटा दिया गया. इसके बाद मेरा कोई रोल नहीं बचा था.'
रोल कटने से परेशान नीना गुप्ता डायरेक्टर के पास जा पहुंची. इस पर आगे बात करते हुए वो बताती हैं, 'मैंने डायरेक्टर के पास जाकर कहा कि मेरी दो लाइनें थीं, उसे भी काट दिया गया. इतना सुनते ही डायरेक्टर मुझे मां-बहन की गाली देना लगा. उस फिल्म के सेट पर जूही चवाला और विनोद खन्ना भी मौजूद थे. डायरेक्टर ने सबके सामने मुझे जिस तरह से गाली दी, मैंने रोना शुरू दिया.'
अब बदल चुके हैं हालात ये किस्सा शेयर करने के बाद नीना गुप्ता ने कहा कि पहले के मुकाबले अब काम करने का तरीका काफी बदल चुका है. इंडस्ट्री में अब ऐसा वर्क कल्चर नहीं रहा. वो बताती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि अब ऐसा होता होगा. अगर होता भी होगा, तो मैं उस स्टेज पर हूं, जहां कोई मुझे मां-बहन की गाली नहीं देता है.'
वहीं अगर नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो नीना गुप्ता हाल ही में संजय मिश्रा संग 'वध' मूवी में नजर आईं थीं. फिल्म में नीना गुप्ता, संजय मिश्रा की पत्नी के रोल में दिखीं. 'वध' में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.