
'डंकी' करने के लिए डायरेक्टर ने शाहरुख को बताया 'बहादुर', बोले 'बात हमेशा बॉक्स ऑफिस की नहीं होती'
AajTak
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने पहली बार 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ काम किया है. इमोशनल कहानी वाली इस फिल्म को रिस्पॉन्स तो अच्छा मिला. लेकिन शाहरुख की पिछली फिल्मों जैसा नहीं. अब हिरानी ने 'डंकी' के स्टार शाहरुख पर बात की है और उन्हें बहादुर बताया है.
शाहरुख खान के नाम रहा ये साल, उन्हीं की फिल्म के साथ खत्म होने जा रहा है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में है और सॉलिड बिजनेस कर रही है. 'डंकी' इस साल शाहरुख की तीसरी फिल्म है, इससे पहले उनकी दो फिल्में 'पठान' और 'जवान' बॉलीवुड में कमाई के सारे बड़े रिकॉर्ड्स को नए सिरे से लिख चुकी हैं.
'डंकी' को लेकर एक चर्चा ये है कि शाहरुख की ये फिल्म, उनकी पिछली दो फिल्मों की तरह बड़ी कमाई नहीं कर पा रही. लेकिन अब 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा है कि हर बार मामला बॉक्स ऑफिस का नहीं होता. हिरानी ने शाहरुख के साथ फिल्म करने पर खुलकर बात की और बताया कि 'डंकी' में काम करना शाहरुख का एक 'बहादुर' फैसला क्यों है.
हिरानी ने शाहरुख को बताया 'बहादुर एक्टर' ए.एन.आई. को एक इंटरव्यू देते हुए राजकुमार हिरानी ने बताया कि जबसे उन्होंने 'डंकी' की कहानी पर काम शुरू किया था, शाहरुख तभी से इसमें बहुत दिलचस्पी ले रहे थे. उन्होंने कहा, 'वो बहुत बहादुर आदमी हैं, बहुत बहादुर एक्टर हैं. हर एक्टर ये नहीं चाहेगा कि वो वैसी ही फिल्म करता रहे जो हर बार कर रहा है. ये तो नहीं है कि हर फिल्म में एक्शन करते जाएं. हर आदमी यही चाहता है कि कोई नई कहानी कही जाए.'
पूरी हुई राजकुमार हिरानी की पुरानी इच्छा जब बॉक्स ऑफिस पर एक्शन फिल्में जमकर कमाई कर रही हों उस साल 'डंकी' जैसी एक इमोशनल कहानी का हीरो बनना वाकई शाहरुख की तरफ से एक बहादुरी भरा फैसला रहा. लेकिन इस फिल्म के जरिए हिरानी की भी एक पुरानी इच्छा पूरी हो गई.
उन्होंने आगे बताया, 'वो शुरू से बहुत इन्वॉल्व थे, कहानी से बहुत खुश थे. मैं शाहरुख के साथ कई सालों से काम करना चाहता था, तो मेरे लिए वो बात पूरी हुई. हम लोगों ने साथ काम किया, बड़ा मजा आया बनाने में. वो बहुत ग्रेट आदमी हैं, सब पर खूब प्यार बरसाते हैं.'
'डंकी' में दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है जो वीजा न मिलने पर, लंदन पहुंचने का गैरकानूनी तरीका अपनाते हैं. इसकी वजह से उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और विक्की कौशल ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.