टोक्यो पैरालंपिक: अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड
Zee News
10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 का फाइनल मुकाबला जीतकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया है. इससे पहले उन्होंने सोमवार को फाइनल मुकाबले में एंट्री की थी.
टोक्यो: भारत की अवनि लेखरा (Avni Lekhra) ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 का फाइनल मुकाबला जीतकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया है. अवनि लेखारा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो कि पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड है. अवनि को फाइनल में चीन की निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी. Amazing, ! इससे पहले उन्होंने सोमवार को फाइनल मुकाबले में एंट्री की थी. अवनि ने इस प्रतियोगिता के क्वालीफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में प्रवेश किया. उन्होंने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया जो शीर्ष आठ निशानेबाजों में जगह बनाने के लिये पर्याप्त था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?