टॉप एक्ट्रेसेज की लीग में पहुंचीं कियारा अडवाणी, लॉकडाउन के बाद दीं सबसे ज्यादा कामयाब फिल्में!
AajTak
'सत्यप्रेम की कथा' के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी के करियर में एक और हिट जुड़ने का चांस काफी बढ़ गया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई की है. अपने डेब्यू के बाद से इंडस्ट्री में बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए स्ट्रगल कर रहीं कियारा, अब टॉप एक्ट्रेसेज में गिने जाने की दावेदार बन रही हैं.
'सत्यप्रेम की कथा' के दमदार फर्स्ट वीक कलेक्शन के साथ ये तय हो गया है कि कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी के खाते में एक और कामयाब फिल्म जुड़ने जा रही है. जहां कार्तिक बीच में आए कुछेक ठंडी फिल्मों के अलावा, बतौर स्टार अपनी कंसिस्टेंसी दिखाते रहे हैं. वहीं कियारा के लिए मामला थोड़ा अलग है. उनके लिए 'सत्यप्रेम की कथा' की कामयाबी, ऊपर जाने की एक और सीढ़ी की तरह है.
कोरोना काल से पहले के बॉलीवुड सीन में, इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज गिनवाने की बात पर जितने नाम लोगों को सबसे पहले याद आते थे, उनमें से ज्यादातर 2010 से पहले डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेज के हैं. जैसे- दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा या कटरीना कैफ. 2010 के बाद डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेज में अकेली आलिया भट्ट थीं जिन्हें लोग कई सालों से सबसे कामयाब एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल करते आ रहे हैं. लेकिन अब माहौल थोड़ा बदल रहा है.
अब अगर आप बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज के नाम लोगों से पूछना शुरू करें तो लोग कियारा अडवाणी का नाम लेते भी मिल सकते हैं. इसकी वजह सिंपल है... पिछले कुछ सालों में बड़े पर्दे पर कमाल करने वाली फिल्मों में, आलिया या दीपिका के अलावा जिन चेहरों को सबसे ज्यादा देखा गया है उनमें कियारा भी शामिल हैं. ऊपर से उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी बहुत तगड़ा होता जा रहा है.
अपनी साथी एक्ट्रेसेज से आगे कियारा अडवाणी, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, दिशा पाटनी और रकुल प्रीत सिंह ने लगभग एक ही समय इंडस्ट्री में कदम रखा था. 2014 की जनवरी में रकुल ने 'यारियां' से हिंदी डेब्यू किया. तो मई में कृति की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' और जून में कियारा की पहली फिल्म 'फग्ली' रिलीज हुई. सबसे बड़ी फिल्म कृति के नाम रही और सबसे ज्यादा तारीफ कियारा की हुई. 2015 में बॉक्स ऑफिस हिट 'दम लगाके हईशा' में क्रिटिक्स की तारीफ़ के साथ भूमि ने डेब्यू किया. और 2016 में बड़ी चर्चा के साथ 'एम एस धोनी' से दिशा पाटनी की एंट्री हुई, जो कियारा की दूसरी फिल्म थी.
इन एक्ट्रेसेज में सबसे पहले बड़ी फिल्म कृति सेनन के हिस्से आईं. वो शाहरुख खान की 'दिलवाले' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' में दिखीं और 'बरेली की बर्फी' 'लुका छुप्पी' जैसी सोलो हिट्स लेकर आईं. लेकिन उनकी पिछली 5 फिल्मों में से 4 फ्लॉप फिल्में हैं और वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' ही थोड़ी सक्सेस बटोर पाई. दिशा को 'बागी 2' और 'मलंग' जैसी हिट्स तो मिलीं मगर वो लॉकडाउन के बाद से थोड़ी गायब सी लगती हैं. हालांकि पिछले साल दिशा की 'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज हुई, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई.
भूमि का बॉक्स ऑफिस खाता एक मिक्स बैग है जिसमें हिट्स और फ्लॉप फिल्में लगभग बराबर ही हैं. मगर उन्होंने जैसे मीडियम बजट फिल्मों को ही अपना जोन बना लिया है. जबकि रकुल ने डेब्यू फिल्म के बाद कई साल साउथ की इंडस्ट्रीज में ज्यादा काम किया. बॉलीवुड में 2019 में उन्होंने वापसी की और अजय देवगन की हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आईं. लॉकडाउन के बाद जिस एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा फिल्में आई हैं, वो शायद रकुल हैं. पिछले साल उनकी 4 फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन चारों ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रहीं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.