
टैलेंटेड है राजू श्रीवास्तव का बेटा, Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs 9 के फिनाले में बजाया सितार, लूटी वाहवाही
AajTak
आयुष्मान एक बेहतरीन सितार प्लेयर हैं. धीरे- धीरे म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. आयुष्मान एक प्रोफेशनल सितार प्लेयर हैं. ऐसे में इन्हें हाल ही में सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 के फिनाले में फाइनलिस्ट्स के लिए सितार प्ले करते स्टेज पर देखा गया.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की निधन बीते साल हार्ट अटैक के चलते हुए. कई दिन तक तो वह अस्पताल में एडमिट रहे, फिर हम सभी को अलविदा कह गए. राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं. एक बेटी और एक बेटा. बेटी का नाम है अंतरा श्रीवास्तव और बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव हैं. राजू श्रीवास्तव के दोनों ही बच्चे काफी टैलेंटेड रहे हैं. हाल ही में टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9' में राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने परफॉर्म किया.
वीडियो हो रहा वायरल दरअसल, आयुष्मान एक बेहतरीन सितार प्लेयर हैं. धीरे- धीरे म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. आयुष्मान एक प्रोफेशनल सितार प्लेयर हैं. ऐसे में इन्हें हाल ही में सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 के फिनाले में फाइनलिस्ट्स के लिए सितार प्ले करते स्टेज पर देखा गया. आयुष्मान ने इस दौरान की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. शो के मेकर्स के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी.
फैन्स आयुष्मान के टैलेंट से हैं इंप्रेस आयुष्मान श्रीवास्तव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सारेगामापा के ग्रैंड फिनाले में मैंने सितार बजाया. इस दौरान की कुछ झलक आपके साथ शेयर कर रहा हूं." श्रीवास्तव परिवार ने भी राजू श्रीवास्तव के ऑफीशियल पेज पर इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर की हैं. फाइनलिस्ट धन्यनेश्वरी गड़गे की परफॉर्मेंस के दौरान आयुष्मान श्रीवास्तव ने सितार प्ले किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकी श्रॉफ और शंकर महादेवन उनकी परफॉर्मेंस को एन्जॉय कर रहे हैं.
आयुष्मान श्रीवास्तव की यह परफॉर्मेंस देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हुए हैं. आयुष्मान, ग्लोबल और नेशनल लेवल के प्रोफेशनल सितार प्लेयर हैं. बहुत छोटी सी उम्र से ही इन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा था. राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव को इनपर गर्व रहा है. इतनी कम एज में इतना अच्छा टैलेंट रखने वाले आयुष्मान खुद को इसी इंडस्ट्री में आगे बढ़ते हुए देखते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.