टूलकिट मामले में एक्शन में दिल्ली पुलिस, ट्विटर इंडिया ऑफिस पहुंची स्पेशल सेल की टीम
Zee News
Toolkit Case: ट्विटर ने टूलकिट को लेकर BJP के तर्जुमान संबित पात्रा के ट्वीट को मेनुपलटेड (हेर-फेर किया हुआ) टैग दे दिया था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'टूलकिटएज़ मैनिपुलेशन मीडिया' मामले की जांच के सिलसिले में ट्विटर इंडिया को आज दोपहर में नोटिस भेजा था. इसके बाद देर शाम स्पेशल सेल की एक टीम दिल्ली में ट्विटर इंडिया के ऑफ़िस में तलाशी लेने भी पहुंची. | Team of Delhi Police Special cell carrying out searches in the offices of Twitter India (in Delhi & Gurugram) न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक, इस तलाशी के सिलसिले में अभी तक तफसीली जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने ट्विटर इंडिया के लाडो सराय, दिल्ली और गुरुग्राम दफ़्तरों पर तलाशी के लिए पहुंची.More Related News