
टूटे पैर के साथ तब्बू ने शूट किया था 'रुक रुक' गाना, अजय देवगन के पिता से पड़ती थी डांट
AajTak
तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी 90 के दशक से हिट रही है. फैंस इन्हें स्क्रीन पर एकसाथ देखने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. दोनों ने पहली बार साथ में 'विजयपथ' फिल्म में काम किया था.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन देखने में भले ही कितने भी सीरियस लगते हों, लेकिन सेट पर उतने ही मजाकिया हैं. फिल्म फ्रैटर्निटी में उन्हें प्रैंकस्टर के तौर पर देखा जाता है. उनकी इस आदत की वजह से एक बार तब्बू को डांट खानी पड़ गई थी. ये डांट उन्हें किसी और नहीं बल्कि खुद अजय देवगन के पिता वीरू देवगन से पड़ी थी. तब्बू ने खुद ये किस्सा शेयर किया था.
तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी 90 के दशक से हिट रही है. फैंस इन्हें स्क्रीन पर एकसाथ देखने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. दोनों ने पहली बार साथ में 'विजयपथ' फिल्म में काम किया था. इस रोमांटिक फिल्म के बाद अब अजय-तब्बू 'औरों में कहां दम था' में नजर आने वाले हैं. ये उनकी साथ में दसवीं फिल्म है.
अजय के पिता से पड़ी डांट
तब्बू ने लल्लटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि अजय उनकी कजिन के बचपन के दोस्त हैं. जब वो 12 साल के थे तभी से एक दूसरे को जानते हैं. तब्बू ने अपनी दोस्ती का सीक्रेट बताते हुए कहा कि हमारी दोस्ती आज भी पक्की है क्योंकि ये फिल्म सेट से शुरू नहीं हुई थी.
उनके साथ काम करना मुश्किल नहीं था. मुझे बहुत डांट पड़ती थी वीरू जी से इनकी दोस्ती निभाने के चक्कर में. उन्हें हमेशा लगता था कि हम सब कुछ जानते हैं जो अजय उन्हें नहीं बता रहे हैं. वो मुझे लैंडलाइन पर कॉल करके कहते थे, ‘तुम लोगों को सब पता है लेकिन तुम मुझे बताते नहीं हो.’ मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था, मुझे उनकी सारी शरारतें छिपानी पड़ती थीं.
टूटे पैर के साथ की थी शूटिंग

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.