
'टीवी पर प्रेग्नेंट औरतें देखना नहीं पसंद' ये कहकर प्रोड्यूसर ने किया बाहर, होस्ट मिनी माथुर का खुलासा
AajTak
प्रेग्नेंसी के चलते एक शो से रिप्लेस होने की बात बताते हुए मिनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें एक बड़े शो से ब्रेक लेना पड़ा था. मां बनने के बाद मिनी ने बतौर होस्ट दोबारा वापसी की.
इंडियन टीवी शोज के पक्के फैन्स मिनी माथुर का चेहरा कभी नहीं भूल सकते. एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकीं मिनी ने टीवी पर कई बड़े रियलिटी शोज होस्ट किए हैं. फेमस म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में आईं मिनी माथुर ने, इस शो के 6 सीजन होस्ट किए हैं. मिनी इंडियन टीवी के उन शुरुआती चेहरों में से हैं, जिन्होंने बतौर होस्ट अपने काम से जनता को खूब इम्प्रेस किया.
शो होस्ट करने के मामले में 28 साल का अनुभव रखने वाली मिनी ने कहा है कि आजकल बतौर होस्ट किसी स्किल की जरूरत नहीं है. मिनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए ये भी बताया कि एक बड़े शो पर उन्हें रिप्लेस करते हुए प्रोड्यूसर्स ने ऐसी वजह गिनाई थी, जिससे उनका दिल ही टूट गया था.
शॉर्टकट में कामयाबी खोज रहे शोज मिनी ने आजकल चल रहे रियलिटी शोज के होस्ट्स की स्किल पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब इंडस्ट्री टीवी होस्ट तैयार करने में इन्वेस्ट करती थी. हिंदुस्तान टाइम्स से एक बातचीत में उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि किसी स्किल की जरूरत ही नहीं है. जिसके बड़े सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं या जो पॉपुलर डेली सॉप में एक्टिंग कर रहा हो बस उसे उठा लीजिए, टेलीप्रोम्प्टर में शब्द ठूंस दीजिए और होस्ट तैयार कर लीजिए. और चूंकि ये प्रेजेंटर टीवी होस्ट बनने के लिए कमिटेड नहीं हैं, इसलिए सबसे कॉमन लोगों को अपील करने के लिए प्रोड्यूसर्स को शो में बेकार की तमाशेबाजी भरनी पड़ती है.'
मिनी ने कहा कि उनके साथ के होस्ट, शोज में ह्यूमन ड्रामा के फैक्टर की 'रियलिटी' से बहुत ईमानदारी से जुड़े रहते थे. वो ऑडियंस को मैनिपुलेट नहीं करते थे और कुछ भी आर्टिफीशियल नहीं होता था. मिनी ने कहा, 'हम बस वो करते थे जो एक टीवी होस्ट से करने की 'उम्मीद की जाती है'. कंटेस्टेंट्स के साथ हमारा कनेक्शन रियल होता था. हम उनके साथ रोते थे और खुश होते थे- ये सब स्क्रिप्टेड नहीं था.'
प्रेग्नेंसी की वजह से मिनी को किया गया रिप्लेस मिनी ने 'इंडियन आइडल' के पहले 3 सीजन बड़ी कामयाबी के साथ होस्ट किए थे और दर्शक उन्हें बहुत पसंद भी करते थे. लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें इस शो से ब्रेक लेना पड़ा था. मां बनने के बाद मिनी ने बतौर होस्ट दोबारा वापसी की और म्यूजिक पर कई शो होस्ट किए.
प्रेग्नेंसी के चलते एक शो से रिप्लेस होने की बात बताते हुए मिनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. मिनी ने बताया, 'जब मैं प्रेग्नेंट थी तो एक बड़े शो, जिसे मैं कई सीजन से होस्ट कर रही थी, उसके प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि इंडियन ऑडियंस को टीवी पर प्रेग्नेंट औरतें देखना नहीं पसंद. इससे मेरा दिल टूट गया.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.