
टीवी की नागिन बनकर सायंतनी घोष ने कमाया पैसा, मिली शोहरत लेकिन फिर बेचना पड़ा घर, ऐसा क्या हुआ?
AajTak
एक इंटरव्यू में सायंतनी घोष ने लाइफ के उन चैलेंजिंग पलों के बारे में बताया, जब एक शो ने उनकी किस्मत तो चमकाई, लेकिन अगला एक साल उनके लिए काफी कठिन बीता. काम तो आए, लेकिन सायंतनी घोष ने उन्हें करने से इनकार कर दिया.
एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन' से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वालीं सायंतनी घोष के जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब उनके पास घर की EMI भरने के पैसे नहीं थे. करीब एक साल एक्ट्रेस घर पर थीं. सायंतनी को काम तो मिल रहा था, लेकिन उस तरह के रोल्स उन्हें नहीं मिल रहे थे, जैसे वह चाहती थीं.
सुपरनैचुरल सीरियल के बाद नहीं किया एक साल काम हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में सायंतनी घोष ने लाइफ के उन चैलेंजिंग पलों के बारे में बताया, जब एक शो ने उनकी किस्मत तो चमकाई, लेकिन अगला एक साल उनके लिए काफी कठिन बीता. काम तो आए, लेकिन सायंतनी घोष ने उन्हें करने से इनकार कर दिया. सायंतनी घोष ने कहा, "इंडस्ट्री में मेरा दो दशक का करियर रहा है. साल 2010 मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. एक स्ट्रगल आपके करियर में होता है, जब आपको काम मिल ही नहीं रहा होता है. आप सोचते हैं कि एक ब्रेक मिल जाए बस, फिर मैं अपने काम के दम पर पूरी दुनिया जीत लूंगी. लेकिन मेरे लिए यह स्ट्रगल अलग था.
12वीं पास करते मिल गई शोहरत
मैं पहले से ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी थी. 12वीं पास की, मिस कोलकाता बनी, फिर कोलकाता में कई टेलीफिल्में कीं. मैं बैक-टू-बैक बंगाली फिल्मों की हीरोइन थी. फिर मैं मुंबई आई. मेरा पहला शो 'कुमकुमः एक प्यारा सा बंधन' था. शुरू हुआ और जल्द ही वह रैपअप हो गया. शो में मैं बहुत बाद में आई. इसलिए कुछ खास उससे पहचान नहीं मिली."
सायंतनी ने आगे कहा कि मेरा दूसरा शो 'घर एक सपना' था और फिर 'नागिन'. इस शो ने मेरी लाइफ बना दी थी. दो सालों में मुझे हर कोई जान गया था. मैं 23 साल की थी, जब मैंने अपना छोटा सा मुंबई शहर में घर खरीदा था. गाड़ी मैं इससे और एक साल पहले खरीद चुकी थी. 23 साल की उम्र में यह बहुत बड़ी अचीवमेंट थी. फिर वह टाइम मेरे जीवन में आया, जब मेरे पास काम नहीं था. ऐसा नहीं कि काम आ नहीं रहा था. मैं उन्हें करने के लिए तैयार नहीं थी. मैं करियर के उस मुकाम पर थी, जहां मैं यह सोच रखती थी कि मैं दो पैसा कम ले लूंगी, लेकिन काम की क्वालिटी से मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी.
नागिन शो में काम करने के बाद नहीं मिला काम

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.