
टाइगर श्रॉफ कितने घंटे करते हैं ट्रेनिंग, ट्रेनर का जवाब सुनकर छूट जाएगा पसीना
AajTak
मगर एक्टर को ये कामियाबी एक दिन में नहीं मिली है. लगातार मेहनत और अनुशासन से टाइगर श्रॉफ ने ये मुकाम हासिल किया है. इस बात का खुलासा खुद टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर ने कर दिया है.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एक्टर फिटनेस फ्रीक हैं और वे यूथ के बीच अपनी फिटनेस की वजह से काफी लोकप्रिय हैं. चाहें माइकल जैक्सन के कठिन स्टेप्स करने हों, या फिर किसी फिल्म के लिए असली स्टंट, ऑनस्क्रीन रोमांस करना हो या फिर अपनी दिलदार छवि से लोगों पर प्यार लुटाना हो, टाइगर श्रॉफ हर मायने में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि वे मौजूदा समय में सबसे सफल स्टार किड्स में से एक हैं. मगर एक्टर को ये कामियाबी एक दिन में नहीं मिली है. लगातार मेहनत और अनुशासन से टाइगर श्रॉफ ने ये मुकाम हासिल किया है. इस बात का खुलासा खुद टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर ने कर दिया है. टाइगर श्रॉफ के ट्रेनर राजेंद्र ढोले ने बताया कि- अगर वो शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो वे सिर्फ वेट लिफ्टिंग या किक्स या फिर जिमनेस्टिंग कर अपना टाइम स्पेंड कर रहे होते हैं. वे आमतौर पर हर रोज 12 घंटे ट्रेनिंग करते हैं. इस दौरान वे या तो कुछ नई स्किल्स ट्राए कर रहे होते हैं या फिर डांस कर रहे होते हैं. जिम में वे नियमित रूप से बॉडी फिगर को फोकस करते हुए भी एक्सरसाइज करते हैं. साथ ही उनका मेन फोकस उनकी डाइट पर ही होता है.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.