झोपड़ी में लैंडलाइन की बात सुनकर चौंक गए CM नीतीश, जनता दरबार में 106 मामले में हुई सुनवाई
Zee News
Bihar Samachar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरे सोमवार को जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायतों को सुना. इस दौरान सीएम नीतीश ने सैकड़ों मामले को सुनकर उसका समाधान किया.
Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ (Janta Darbar Me Mukhyamantri) कार्यक्रम में शामिल हुए. ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 106 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. आज ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यकम‘ में सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, गन्ना (उद्योग), सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, उद्योग, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना एवं विकास, पर्यटन, भवन निर्माण, सूचना एवं जन-सम्पर्क एवं वाणिज्यकर विभाग के मामलों पर सुनवाई हुई.More Related News