
झेली खतरनाक बीमारी, दांव पर लगा करियर, पर्दे पर वापसी कर रही ये मशहूर सिंगर
AajTak
जल्द ही सिंगर सेलीन डियोन, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने नया गाना गाया है. इस स्लो रोमांटिक गाने में सेलीन एक बार फिर प्यार करने के बारे में बात कर रही हैं. सिंगर की बड़ी और रेयर बीमारी से उबरने के बाद ये उनका पहला गाना है.
हॉलीवुड की पॉप डीवा सेलीन डियोन (Celine Dion) अपने नए गाने के साथ वापस लौट आई हैं. आइकॉनिक फिल्म 'टाइटैनिक' के पॉपुलर गाने 'माय हार्ट विल गो ऑन' को गाने वालीं सेलीन डियोन ने एक नया गाना रिलीज किया है. ये उनकी बीमारी के ऐलान के बाद रिलीज होने वाला पहला गाना है. सेलीन ने पिछले साल बताया था कि वो एक रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर से जूझ रही हैं, जिसका असर उनके गाने पर हो रहा है.
बीमारी के बाद रिलीज किया पहला गाना
जल्द ही सेलीन डियोन, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने नया गाना गाया है. इस स्लो रोमांटिक गाने का 'लव अगेन' है. गाने में सेलीन एक बार फिर प्यार करने के बारे में बात कर रही हैं. वो गाती हैं कि आपको साथ निभाने वाला कोई मिल जाए तो प्यार का रास्ता आसान हो जाता है. इस खूबसूरत गाने को सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
गाने के वीडियो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके हीरो Sam Heughan हैं. दोनों की कहानी काफी खूबसूरत है. फिल्म की कहानी एक लड़की (प्रियंका चोपड़ा) के बारे में है, जो दिल टूटने के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही है. ऐसे में वो अपने मरे हुए बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजती है. ये मैसेज सैम के फोन पर आने लगते हैं. इसकी वजह से वो लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं. सेलीन डियोन, प्रियंका को इम्प्रेस करने और समझने में सैम की मदद करती नजर आएंगी. साथ ही उनकी खुद की कहानी भी दिलचस्प होने वाली है.
55 साल की कनेडियन सिंगर सेलीन डियोन ने साल 2019 के बाद अपना पहला गाना रिलीज किया है. इस गाने के आते ही ये फैंस के बीच छा गया है. फैंस सेलीन की सुरीली आवाज सुन झूम रहे हैं. साल 2019 में सेलीन डियोन ने 'करेज' नाम से अपनी एल्बम रिलीज की थी. इसके बाद से वो म्यूजिक इंडस्ट्री और बड़े पर्दे से लगभग गायब हो गई थीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.