झारखंड पंचायत चुनाव: जनता ने परिवारवाद को नकारा, 7 बार सांसद रहे कड़िया मुंडा के बेटे-बहू भी हारे
AajTak
झारखंड पंचायत चुनाव में जनता ने परिवारवाद को सिरे से खारिज कर दिया है. 7 बार सांसद रहे कड़िया मुंडा के बेटे-बहू भी हार गए हैं. कई दूसरे बड़े चेहरों को भी हार का सामना करना पड़ा है.
झारखंड के पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. कई समीकरण टूटे हैं और दिग्गजों को धूल चटा दी गई है. खूंटी से सात बार सांसद रहे पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के परिवार से इस बार दो लोग चुनाव लड़े, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा. कड़िया मुंडा के छोटे बेटे अमर मुंडा भी जिला परिषद सदस्य पद पर किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इसी तरह उनकी बहु और खूंटी प्रखंड प्रमुख रूकमिला सारू का भाग्य भी उनका साथ नहीं दिया है.
परिवारवाद को नकारते हुए जनता ने सराईकेला में भी जनादेश दिया है. वहां सत्तारूढ़ दल के विधायक दसरथ गागराई की पत्नी यानी ज़िला परिषद प्रतयाशी बसंती गागराई को भी हार का सामना करना पड़ा है. यहां ये जानना जरूरी है कि दसरथ ने 2014 में अर्जुन मुंडा को हराया था और सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन इस बार जनता का मोह उनसे भंग हुआ है और चुनावी मैदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पंचायत चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि वोटरों ने परिवारवाद को सिरे से खारिज कर दिया है, उन्होंने बड़े चेहरों के नाम पर भी अपना वोट नहीं डाला है.
वैसे पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वालीं चामी मुर्मू को भी जनता ने इस बार नकार दिया है. वे भी इस बार चुनाव नहीं जीत पाई हैं. उनका हारना इसलिए थोड़ा हैरान करता है क्योंकि वे किसी बड़े परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं और उन्होंने लंबे समय तक समाज के लिए काम किया है. उन्हें राष्ट्रपति पुरुस्कार भी मिल चुका है और उन्होंने पर्यावरण और जंगल बचाने के लिए संघर्ष कर रखा है. लोगों को एकजुट कर उन्होंने आंदोलन भी चलाए हैं. लेकिन चुनावी मैदान में वे अपने पक्ष में वोटरों को लामबंद नहीं कर पाईं.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.