ज्ञानवापी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, वजू के लिए होगी बैठक
Zee News
देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी जिलाधिकारी से ज्ञानवापी मस्जिद में 'वजू' सुविधाओं के लिए बैठक करने को कहा है. शीर्ष अदालत अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें रमजान के महीने में वाराणसी के मस्जिद परिसर में वजू की अनुमति मांगी गई थी. इस रिपोर्ट में समझिए पूरा माजरा..
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मुस्लिम श्रद्धालुओं के लिए 'वजू' के लिए 'अनुकूल' व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर बैठक करने को कहा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ को अवगत कराया कि बैठक मंगलवार को होगी और अहाते में 'वजू' की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्णय लागू किया जाएगा.