जो किसी ने नहीं सोचा था 'गदर 2' ने किया वो कमाल, सबसे तेज कमाए 500 करोड़, पीछे छूटे बाहुबली-पठान!
AajTak
सनी देओल की फिल्म ने वो कमाल कर डाला है, जो आज से एक महीना पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा. बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म 'गदर 2' अब बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. इस पहाड़ जैसे आंकड़े को पार करने में सनी की फिल्म ने सबसे कम दिन लिए हैं.
इंडियन सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक, तारा सिंह की वापसी एक बहुत बड़े माइलस्टोन के साथ शानदार तरीके से दर्ज हो गई है. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' लगातार थिएटर्स को वो भीड़ भरे दिन दिखा रही है, जो कहीं गायब से होते लग रहे थे. और ये बात सिर्फ लॉकडाउन के बाद की नहीं है, उससे पहले भी सिनेमाघरों से मास फिल्मों की ये ऑडियंस घटती सी नजर आ रही थी.
तारा सिंह के कारनामों ने जनता को ऐसा सॉलिड एंटरटेनमेंट का डोज दिया है कि कई-कई बार 'गदर 2' देखने वालों की भी एक अलग जमात है. और इसी का कमाल है कि फिल्म की कमाई अब 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. 'गदर 2' ने वो कमाल किया है जिसकी उम्मीद आज से एक महीने पहले शायद ही किसी को रही हो. फिल्म ने न सिर्फ ये शानदार माइलस्टोन पार किया, बल्कि यहां तक पहुंचने के रिकॉर्ड भी बड़े अंतर से पीछे छोड़े हैं.
चौथे हफ्ते में भी धुआंधार 'गदर 2' की कमाई थिएटर्स में 'गदर 2' का चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है और अभी भी फिल्म की कमाई स्लो होने के मूड में नहीं है. शुक्रवार और शनिवार को 5-5 करोड़ कमाने के बाद 'गदर 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 493 करोड़ रुपये हो गया था.
रविवार को सनी देओल की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 24वां दिन था और ये दिन वो रिकॉर्ड लेकर आया, जिसे बॉलीवुड में अभी तक सिर्फ शाहरुख खान छू पाए हैं. 'गदर 2' 500 करोड़ का आंकड़ा पर करने वाली दूसरी फिल्म बन गई. इससे पहले बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख की 'पठान' ने ये कमाल किया है. जबकि, हिंदी में बनी फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले ये कमाल प्रभास की 'बाहुबली 2' ने किया था.
सबसे तेज 500 करोड़ तारा सिंह की गड्डी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार से चल रही है कि सनी की फिल्म ने 500 करोड़ का लैंडमार्क सिर्फ पार ही नहीं किया, बल्कि रिकॉर्ड स्पीड से पार किया है. सबसे पहले 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म 'बाहुबली 2' को ये कमाल करने में 34 दिन लगे थे. जबकि शाहरुख की 'पठान' ने ये काम सिर्फ 28 दिन में कर के सभी को चौंका दिया था.
अब 'गदर 2' ने दिखाया है कि ये कमाल और भी जल्दी किया जा सकता है. सनी की फिल्म ने सिर्फ 24 दिनों में 500 करोड़ की कमाई कर ली है. 'गदर 2' इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाली फिल्म है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.