
'जो अभी ठीक नहीं, वो कभी ठीक नहीं होगा', 2 शादियां टूटने पर Shweta Tiwari ने बेटी से कहा- शादी मत करना
AajTak
श्वेता तिवारी ने शादी को लेकर अपनी राय बताई है. श्वेता ने कहा कि वो शादी में विश्वास नहीं रखती हैं. वो अपनी बेटी पलक को भी शादी न करने की सलाह देती हैं. श्वेता तिवारी ने कहा- मैं शादी में यकीन नहीं रखती हूं. मैं अपनी बेटी से भी यही कहती हूं कि शादी मत करना.
श्वेता तिवारी टीवी की मोस्ट स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. श्वेता की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. प्रोफेशनल लाइफ में श्वेता ने काफी अच्छा किया है. लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी से घिरी रही है. श्वेता ने दो बार शादी की. लेकिन दोनों बार उनकी मैरिज लाइफ चल नहीं पाई. अब एक्ट्रेस ने अपनी टूटी हुई शादियों पर खुलकर बात की है.
श्वेता को शादी में यकीन नहीं है...
श्वेता तिवारी ने TOI संग बातचीत में शादी को लेकर अपनी राय बताई है. श्वेता ने कहा कि वो शादी में विश्वास नहीं रखती हैं. वो अपनी बेटी पलक को भी शादी न करने की सलाह देती हैं. श्वेता तिवारी ने कहा- मैं शादी में यकीन नहीं रखती हूं. मैं अपनी बेटी से भी यही कहती हूं कि शादी मत करना. ये उसकी लाइफ है और मैं उसे ये नहीं बताती हूं कि उसे कैसे जीना है. लेकिन मैं चाहती हूं कि वो इस बारे में फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच ले. अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं तो ये जरूरी नहीं है कि आपको शादी ही करनी है.
श्वेता ने आगे कहा- जिंदगी में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी, ये नहीं होना चाहिए. हालांकि, श्वेता ने यह भी कहा- हर शादी का अंजाम खराब नहीं होता है. मेरे कई दोस्त हैं, जो एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और मैं उनके लिए खुश हूं. लेकिन मैंने अपने कई दोस्तों को शादी में कंप्रोमाइज करते हुए भी देखा है, जो उनके और उनके बच्चों के लिए ठीक नहीं है.
पलक को श्वेता की खास सलाह
बेटी पलक को सलाह देते हुए श्वेता तिवारी ने कहा- मैं अपनी बेटी को यही बताना चाहती हूं कि वही करें, जिससे उन्हें खुशी मिलती है, लेकिन सोसाइटी के प्रेशर में आकर कुछ ना करें. आप चांस पर चीजों को नहीं छोड़ सकते हैं, क्योंकि जो अभी ठीक नहीं है, वो तब भी ठीक नहीं होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.