जोबट उपचुनावः बेरोजगारी-पलायन सबसे बड़ी परेशानी, किसानों को पानी की समस्या, क्या इस बार पूरी होगी उम्मीद
Zee News
MP By Election 2021: दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया. वहीं कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि उनके उम्मीदवार महेश पटेल भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे.
वासु चौरे/जोबटः MP By Election 2021: मध्य प्रदेश में इस बार चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा भी उन्हीं में से एक है. जोबट सीट (Jobat Seat) पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. वहीं जनता के मुद्दों को देखते हुए ही इस बार का उपचुनाव लड़ा जाना है. इन्हीं मुद्दों को पता लगाने जी मीडिया संवाददाता वासु चौरे ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की. यहां जानें उन्होंने क्या पता लगाया.
बेरोजगारी और पलायन से परेशान जनता जानकारी मिली कि जोबट की जनता की सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी है, जिनके पास खेत हैं, उन्हें कम परेशानी है. लेकिन जिनके खेत नहीं है, उनके पास मजदूरी के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं हैं. इस कारण यहां के लोगों को गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर काम ढूंढना पड़ रहा है.